चंदन घाट में लोगों ने की परिक्रमा, झूला न होने से कम हुई रौनक
डिंडोरी
Published: January 16, 2022 01:24:43 pm
डिंडोरी. जिला मुख्यालय , महज 5 किलोमीटर दूर लक्ष्मण मंडवा रामघाट में हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई मकर सक्रांति के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले का आयोजन रहा किन्तु विगत दो वर्षों से कोविड 19 के चलते वह हर्षोल्लास नही रहा जो कि इसके पूर्व हुआ करता था। जनश्रूती के अनुसार प्रभु श्री राम वनगमन के दौरान यहंा से निकले थे जब से यह दक्षिण तट राम घाट के नाम से जाना जाता है वही दूसरी ओर उत्तर तट लक्षमण मणवा के नाम से भी जाना जाता है। यहां मेले में काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ती है। और लोग मेले का लुफ्त उठाते है। वैसे तो कोरोना क ो मद्देनजर रखते हुए मेला के आयोजन में प्रशासनिक स्तर से मंजूरी नहीं दी गई बावजूद इसके छोटे स्तर में कुछ दुकानदार मेले में छोटे-छोटे दुकान लेकर उपस्थित हुए।
चंदनघाट में भी पहुंचे नर्मदा भक्त
गाड़ासरई. शनिवार को मौसम कुछ साफ होने के बाद चन्दनघाट के नर्मदा घाट में थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिली , सुबह से लोग नर्मदा परिक्रमा करने चन्दनघाट के नर्मदा घाट पहुँचे और नर्मदा परिक्रमा कर अपने परिवार के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की। शासन के निर्देश अनुसार चन्दनघाट में ज्यादा दुकान लगाने की अनुमति नहीं होने के बाहर से कोई भी दुकान यहाँ नही लग सकी, और स्थानीय दुकानों में लोगो ने थोड़ी बहुत खरीदी की गई।
डुबकी लगाने उमड़ा आस्था का सैलाब
मेंहदवानी. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न नर्मदा तटों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और कड़कड़ाती ठंड में श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा गुड़ तिल एवं चावल आटा दान कर पुण्य लाभ लिया गया। हालांकि कोरोना गाईड लाईन के मद्देनजर कहीं मेला का आयोजन नहीं किया गया। मेंहदवानी के कोसम घाट, ठेला घाट, अड़वार घाट, हनुमान घाट, सुरजपुरा घाट, कुटरई घाट सहित सभी जगह नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्राकृतिक सुंदरता के बीच कलकल बहती नर्मदा नदी के किनारे पत्थर चट्टानों में लोगों ने परिवार सहित भोजन बनाया और माँ नर्मदा को भोग लगाकर स्वयं भी ग्रहण किया। संक्रांति के पहले दिन डुबकी का शुभ मुहूर्त न रहने से शुक्रवार को कम भीड़ रही जबकि शनिवार को डुबकी लगाने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेंहदवानी पुलिस अप्रिय घटना रोकने सक्रियता के साथ नर्मदा तट पर मुस्तैद रही।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें