scriptसंगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई चर्चा | Discussion related to organizational election | Patrika News

संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई चर्चा

locationडिंडोरीPublished: Feb 29, 2020 04:03:14 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक हुई

patrika_news.jpg

कटनी की खबरें

डिंडोरी. युका जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। युकां अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश में 22 मार्च तक युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव चरणबद्ध तरीके से होने है। जिसके अंतर्गत 3 मार्च तक पूरे प्रदेश में मोबाइल एप के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 3 मार्च से 6 मार्च तक वोटर लिस्ट की स्कूटनी की जाएगी व चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन 3 मार्च से 7 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के बीच युवा चुनाव लड़ सकते है। आगामी 16 व 17 मार्च को युवा कांग्रेस सदस्यों के माध्यम से मतदान कर विधानसभा कमेटी, जिला कमेटी व प्रदेश कमेटी का निर्वाचन किया जाएगा। आगे युकां अध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस देश के अंदर लोकतांत्रिक रूप से चुनकर आने वाले सदस्यों का सबसे बड़ा संगठन है। राहुल गांधी के मंशा है कि अंतिम पंक्ति पर खड़े युवा को भी नेतृत्व का मौका मिले और युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव राहुल गांधी के सपने को निश्चित रूप से साकार करते है। बैठक में मुख्य रूप से ज्योतिरादित्य भलावी, इमरान सिद्धिकी, सैफी खान, पार्षद नौसाद मलिक, हरिराज बिलैया, नमन जैन, ननकू सिंह परस्ते, रसूल खान, सफीक खान, विधायक प्रतिनिधि दीपक मानिकपुरी, तकाज अहमद मंसूरी, वैभव परस्त, ऋषिकेश परस्ते, दीपचंद पूषाम, राजू मरावी, पवन मलगाम, चंदन यादव, राजू परस्ते, विकास विश्वकर्मा, विष्णु तेकाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो