जनपद कार्यालय में दिखीं कई खामियां
सीईओ ने व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

डिंडोरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिंह ने जनपद पंचायत बजाग का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में खिड़की-दरवाजे के कांच टूटे-फूटे पाए गए। बिजली के तार भी इधर-उधर लटकते दिखे। कार्यालय में साफ-सफाई का अभाव था और फाइलें टेबलों पर इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं। अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर कार्यालय में बंद पड़े जनरेटर की मरम्मत होगी। रोहित सिंह ने कार्यालय की इस प्रकार की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताई तो जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इमरान सिददकी भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आए। इस पर रोहित सिंह ने कहा, इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, रविवार के दिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में अपने रिकॉर्ड, बैठक व्यवस्था एवं कक्ष की साफ-सफाई के लिए श्रमदान करेंगे। उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यालय में किसी भी प्रकार से धूल की परत दिखाई नहीं देना चाहिए।
जनपद पंचायत कार्यालय में प्रदेश शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोस्टर पुराने नजर आ रहे थे। कार्यालय की दीवारों पर लिखी गई योजनाओं की जानकारी भी स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी। इस पर सीईओ ने निर्देश दिए कि जनपद कार्यालय में लोगो को प्रदेश शासन की योजनाओं से अवगत कराने के लिए नवीन पोस्टर होना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज