script

गड़बड़ी: इस जिले की पंचायत में मतदाताओं से अधिक हो गया मतदान

locationडिंडोरीPublished: Jul 07, 2022 05:55:09 pm

Submitted by:

shubham singh

दोबारा चुनाव कराने उठाई मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

Disturbance: Voting exceeded the voters in the panchayat of this district

Disturbance: Voting exceeded the voters in the panchayat of this district

डिंडोरी. जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासर के ग्रामीणों ने 1 जुलाई को हुए चुनाव में ग्राम पंचायत बिलासर में मतगणना में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत बिलासर में 1 जुलाई चुनाव हुआ था। मतदान केन्द्र 71 एवं 72 में फर्जी मतदान कराया गया है। मतगणना में भी गड़बड़ी की गई। मतदान केंद्र 71 सरपंच पद के लिये कुल 451, जनपद सदस्य 445 और जिला सदस्य के लिए 421 मत पड़े। एक ही मतदाता को तीनों पदों के लिए वोट डालने थे तो यह संख्या अलग-अलग क्यों है। इसी तरह वार्ड 6 में कुल 94 वोटर हैं। चुनाव में अभ्यर्थी सुमित्रा बाई को 46 वोट और सुरजवती को 43 वोट मिले। 2 वोट निरस्त हुए तथा पांच मतदाता अनुपस्थित रहे। ज्ञानवती, शिवचंद, लक्ष्मण, रामप्यारी, रजीता ने वोट नहीं किया। कुल 96 वोट हो रहे हैं। 2 मतदाता फर्जी हैं। इसी तरह वार्ड 7 में भी गड़बड़ी की गई है। ग्रामीणों ने इसकी उचित जांच करने और वार्ड 6 व 7 में पुन: मतदान कराने की मांग की हैं।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के साथ हो शांतिपूर्वक मतदान
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के मतदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर रत्नाकर झा ने दिए हैं। जिससे शांतिपूर्वक मतदान और मतगणना हो सके। पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में जनपद पंचायत समनापुर के 64 हजार 337, जनपद पंचायत बजाग के 62 हजार 191, जनपद पंचायत करंजिया के 63 हजार 358 मतदाता मतदान करेंगे। सेक्टर ऑफिसरों को मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी की डायरी में अपना निरीक्षण टीप अंकित करना होगा। उन्होंने कहा कि नेटवर्कविहीन मतदान केन्द्रों में रनर की व्यवस्था की गई है। सेक्टर ऑफिसरों को मतदान केन्द्रों से मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट नियमित रूप से भेजनी होगी। मतदान केन्द्रों में 10 प्रतिशत प्रति घंटा मतदान कराना अनिवार्य होगा। जिससे मतदान की प्रक्रिया समय-सीमा में पूर्ण हो सके। कलेक्टर रत्नाकर झा ने बुधवार को जनपद पंचायत समनापुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर मौजूद थे। कलेक्टर ने इसी प्रकार से जनपद पंचायत बजाग और समनापुर मे रिटर्निंग ऑफिसर एवं सेक्टर ऑफिसरों की बैठक ली। उन्होने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में रिटर्निग अफिसर और सेक्टर ऑफिसर अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। मतदान केन्द्रों में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर करें, जिससे निर्वाचन कार्य शांतिपूर्वक हो सके। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में दो पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने और जाने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा। मतदाता सूची में वार्डवार चिन्हित कर फ्लेग लगाने के निर्देश दिए। जिससे मतदाताओं के नाम खोजने में आसानी हो सके। मतदान केन्द्रों में रोजगार सहायक, सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका और रसोईया को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए हैं। मतदान दलों के लिए रसाईया भोजन पकायेंगे। मतदान दल को रसाईयों को प्रति कर्मचारी 250 रूपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, प्रकाश, सुविधाघर की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना के दौरान समुचित प्रकाश का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। जिससे मतगणना सुरक्षित ढंग से पूर्ण हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो