scriptप्रत्येक अभ्यर्थी 28 लाख रुपए तक व्यय कर सकेंगे | Each candidate will be able to spend upto 28 lakhs | Patrika News

प्रत्येक अभ्यर्थी 28 लाख रुपए तक व्यय कर सकेंगे

locationडिंडोरीPublished: Oct 10, 2018 04:48:26 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों और मीडिया की कार्यशाला सम्पन्न

Each candidate will be able to spend upto 28 lakhs

Each candidate will be able to spend upto 28 lakhs

डिंडोरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहित बुंदस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को निर्वाचन व्यय निगरानी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और मीडिया की कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के चुनाव कार्यक्रम अनुसार अधिसूचना 02 नवम्बर को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर होगी। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 12 नवम्बर तथा अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर तक रहेगी। मतदान 28 नवम्बर को तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन का कार्य 13 दिसम्बर तक सम्पन्न करा लिया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के, अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह, संयुक्त कलेक्टर मीना मसराम सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी-अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। व्यय नोडल अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में धनशक्ति के दुरूपयोग को रोकने और सभी अभ्यर्थियों को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र विकसित किया गया है। जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा किये गए निर्वाचन व्यय की निगरानी की जायेगी। उन्होंने निर्वाचन व्यय के प्रकार भी बताए, जिसमें सार्वजनिक बैठकें, रैली, पोस्टर, बैनर, वाहन, पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन आदि पर किये गए व्यय को शामिल किया जायेगा। उन्होंने ऐसे व्यय जिन्हें कानूनन रूप से अनुमति नहीं दी जा सकती, इसके बारे में भी बताया। आयोजित बैठक में निर्वाचन व्यय से संबंधित विधिक प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी को किये गए सभी व्ययों का पृथक व सही लेखा रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थी 28 लाख रूपए व्यय कर सकते हैं। बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले दैनिक निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय तंत्र स्थापित किया गया है। जिसमें व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखाकरण दल, षिकायत/कंट्रोल रूम/कॉल सेंटर, उडऩदस्ता/स्थैतिक निगरानी दल, व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, व्यय संवेदनषील पाकेट, राज्य स्तरीय नोडल, पुलिस, उत्पाद शुल्क, आयकर व व्यय नोडल स्थापित किया गया है। बताया गया कि अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिए पृथक से बैंक खाता खोलना होगा और निर्वाचन खर्चों के प्रतिदिन का रिकार्ड रखना पडेगा। इसी प्रकार से बैठक में पेड न्यूज के संबंध में भी जानकारी दी गई। जिले में पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए एमसीएमसी का गठन किया गया है। पेड न्यूज के प्रकरण आने पर इसका खर्चा संबंधित अभ्यर्थी के व्यय में जोड जायेगा। इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने बल्क एसएमएस, सोषल मीडिया, व्हॉटसएप, ट्वीटर, फेसबुक, इत्यादि में प्रचार-प्रसार करने पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोषल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए मीडिया सेल का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो