डिंडोरी

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ घायल

बस और कार में टक्कर

डिंडोरीAug 23, 2019 / 09:43 pm

Rajkumar yadav

Eight injured in different road accidents

डिंडोरी. लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने तथा तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके कारण जन और धन की हानि होती है। शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए।
डिंडोरी मंडला मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर घटना घटित हुई। जहां एक यात्री बस और निजी कार के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में नई हुंडई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए । जानकारी के अनुसार ग्राम उफरी पुलिस चौकी गोपालपुर थाना करंजिया निवासी रूपेश सारीवान अपनी नई हुंडई की एक्सेंट कार में मंडला बस स्टैंड डिंडोरी से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी लगभग 1.30 बजे इण्डेन गैस एजेंसी के सामने मुख्य मार्ग पर बजाग की ओर से आ रही बस क्रमांक सी जी 10 जी 0867 से टक्कर हो गई। कार चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बस चालक गलत दिशा से लापरवाही पूर्वक तेज गति से बस चलाते हुए आया और उनकी कार को सीधे सामने से ठोकर मार दी। कार चालक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अमामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
एम्बुलेंस की ठोकर से तीन घायल
विक्रमपुर से 5 किलोमीटर आगे उदार नदी के पास जबलपुर रोड पर एंबुलेंस ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। घटना कारित करने के बाद एंबुलेंस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है। घायलों में गणेश धुर्वे पिता भंवर सिंह 25 वर्ष, धनेश धूमकेती पिता सिया राम 26 वर्ष, छोटू सैयाम पिता गुलाब ्र19 वर्ष सभी निवासी ग्राम साधो चौकी विक्रमपुर के बताए गए हैं। तीनों घायलों को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है।

Home / Dindori / अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.