scriptशासकीय भूमि के साथ नर्मदा नदी के तट से भी हटाए जाएं अतिक्रमण, तैयार करें सूची | Encroachments should be removed from the banks of river Narmada along | Patrika News

शासकीय भूमि के साथ नर्मदा नदी के तट से भी हटाए जाएं अतिक्रमण, तैयार करें सूची

locationडिंडोरीPublished: Jul 24, 2021 05:32:34 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने राजस्व विभाग की बैठक में दिए निर्देश

Encroachments should be removed from the banks of river Narmada along with government land, prepare a list

Encroachments should be removed from the banks of river Narmada along with government land, prepare a list

डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य सख्ती से करें। उन्होंने नर्मदा नदी के किनारे और नालों में किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर झा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा सहित विभागीय अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने समस्त राजस्व कार्यालय परिसरों में पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समीक्षा की। कलेक्टर झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न विभागों को किये गए भूमि आवंटन की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों से आवंटित भूमि के उपयोग के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर झा ने आबादी सर्वे की प्रगति और अविवादित नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर रत्नाकर झा ने राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने बंटवारा एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों का शीघ्र ही संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने गैर कृषि प्रयोजन भूमि का डावर्सन कराने को कहा है। इस के लिए आवदेक अगर स्वत: आवेदन नहीं करता तो राजस्व निरीक्षक मौके की जांच कर अग्रिम कार्रवाई करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू.राजस्व की राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, फौतीनामा, प्रमाणीकरण जैसे प्रकरणों का जल्द निपटारा करने को कहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो