scriptएस्मार्ट वैल्यू कंपनी पर लगा ठगी का आरोप | Esmart Value Company accused of fraud | Patrika News

एस्मार्ट वैल्यू कंपनी पर लगा ठगी का आरोप

locationडिंडोरीPublished: Aug 11, 2019 09:58:55 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

जिले में पुन: सक्रिय हुई चिटफंड कंपनियांतीन युवा पुलिस गिरफ्त में

Esmart Value Company accused of fraud

Esmart Value Company accused of fraud

डिंडोरी. चिटफंड कंपनियों ने जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को चुना लगाया है, मेहनत की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा चिटफंड कंपनियों के संचालकों और उनके नुमाइंदों ने भोले-भाले ग्रामीणों को अधिक लाभ का लालच देकर लूट लिया है। चिटफफड कंपनियों का जाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तेजी से फैला है जिस में काम करने वाले जिले के ही कुछ बेरोजगार युवक हैं जो अपने सगे संबंधियों परिचितों के बीच पहुंचकर कंपनी की स्कीमों को बता कर लोगों से बड़ी रकम कंपनी के खाते में जमा करवा चुके हैं। विगत दिनों में चिटफंड कंपनियों से धोखा खाए हुए लोगों ने उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई हैं ऐसा ही मामला 11 अगस्त को सामने आया जहां एक ग्रामीण युवक ने लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए स्मार्ट वैल्यू नाम की कंपनी पर नौकरी देने के नाम पर 14000 हड़प लेने का आरोप लगाया है । जानकारी अनुसार युवक संजय कुमार कठौतिया पिता सुरेश लाल कठोतिया नेवसा पोंडी जिला डिंडोरी का निवासी ने अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में युवक ने बताया कि 17 -18 मई को स्मार्ट वैल्यू कंपनी के लोग उनके घर आए और उसके घर वालों को बहला-फुसलाकर सरकारी नौकरी के नाम पर पैसों की मांग की। युवक ने बताया कि उनके बहकावे में आकर हमने घर के सामान गिरवी रखकर तथा उधार लेकर 14000 रुपए दिए। उसने बताया कि काफी समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तब हमने अपने पैसों की मांग की। पैसे मांगने पर कंपनी के लोगों द्वारा अन्य सामग्री देने व चैन बनाकर काम करने की बात कही ।पीड़ित युवक ने बताया कि उसे पहले यह सब नहीं बताया गया था, सरकारी नौकरी देने की बात कहकर उससे रुपए लिए गए थे, अब जब अपने पैसे की मांग कर रहे हैं तो कंपनी के लोग पैसे देने से मना कर रहे हैं। पीडि़त युवक ने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। युवक की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने स्मार्ट वैल्यू कंपनी के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और120 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। बताया जाता है कि कंपनी के प्रतिनिधि कंपनी से ही जुड़े कुछ युवक और युवतियों के साथ सेमिनार आयोजित कर रहे थे । थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो