scriptEven after ten years, the secretary did not pay the wages of the labor | दस साल बाद भी सचिव ने कुआं निर्माण में काम करने वाले मजदूर की नहीं दी मजदूरी | Patrika News

दस साल बाद भी सचिव ने कुआं निर्माण में काम करने वाले मजदूर की नहीं दी मजदूरी

locationडिंडोरीPublished: Sep 13, 2023 03:26:27 pm

Submitted by:

shubham singh

एसडीएम कार्यालयों में भी आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण

Even after ten years, the secretary did not pay the wages of the laborers working in well construction.
Even after ten years, the secretary did not pay the wages of the laborers working in well construction.

डिंडौरी. कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनुसनवाई में आवेदकों की शिकायतें सुनी। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जिले भर से 57 आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए आवदेकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय बजाग एवं शहपुरा में भी जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें आवेदकों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। जनसुनवाई में पुरानी डिंडौरी निवासी महेश सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की है। कलेक्टर ने आवेदन का निराकरण करने के लिए तहसीलदार डिंडौरी को निर्देशित किया। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत अमरपुर निवासी बलदेव सिंह राजपूत ने पंचायत सचिव के द्वारा 10 वर्षों से कुआं निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत की। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर को प्रकरण की जांच कर पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत सग्गम टोला निवासी आवेदक शिवप्रसाद ने विकलांगत पेंशन की मांग की है। ग्राम मोहदा निवासी राजकुमार साहू ने हल्का पटवारी के द्वारा भूमि का नक्शा सुधार के लिए जांच प्रतिवेदन जमा न करने की शिकायत की। कलेक्टर ने तहसीलदार समनापुर को आवेदक राजकुमार के प्रकरण का निराकरण करने को कहा है। ग्राम पंचायत घुसिया माल निवासी कलावती नंदा ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें आवेदन करने के बाद भी अभी तक अनुग्रह सहायता राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को कलावती के प्रकरण का निराकरण 10 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। नर्मदा स्व-सहायता समूह नान डिंडौरी विखं समनापुर की अध्यक्ष ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि ग्राम पंचायत नानडिंडौरी में नर्मदा स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालित सहकारी उचित मूल्य की दुकान की विक्रेता को पद से हटाने की मांग की है। प्रकरण की जांच के लिए जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ग्राम लालपुर निवासी नंद कुमार झारिया ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्राथमिक शाला सलैया में अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरती जा रही है। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.