डिंडोरीPublished: May 26, 2023 12:47:58 pm
shubham singh
25 साल का हुआ डिंडोरी, विजन डाक्यूमेंट का विमोचन, डिंडोरी नर्मदा यात्रा वेबसाइट लांच
डिंडोरी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं जिले का रजत जंयती कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाएं संचालित हैं। गांव की तरक्की से ही देश का विकास होगा एवं देश मजबूत बनेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण विकास में इन योजनाओं के महत्व का जिक्र किया। उन्होंने सिकल सेल एवं टीबी उन्मूलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करते हुए मरीजों के चिन्हांकन एवं उनके उपचार में सहयोग करने कहा।
बेटियों के बिना नहीं चल सकती दुनिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन एवं जिले की स्थापना के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डिंडोरी बेटा-बेटियों में भेदभाव नहीं करता। जिस जिले में बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म लेती हैं, मैं एसी जनता को नमन करता हूं। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती, इसलिए हमनें लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की। जिसके सुखद परिणाम अब मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना भी माताओं-बहनों के जीवन को बदलने वाली योजना है।
अब गरीब-मजदूर, मजबूर नहीं रहेंगे
मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के विकास के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके सुखद परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन एवं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से अब गरीब-मजदूर, मजबूर नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री ने जिले में बहनों के द्वारा बीज बैंक बनाने तथा प्राकृतिक खेती-बीज बचाने के किए जा रहे प्रयासों को सराहा और कहा प्रदेश सरकार आपके इस सराहनीय प्रयास में हरदम साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा है कि हर बहन मेहनत करें, पैसे कमाएं तथा लखपति क्लब में शामिल हो जाएं। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना ने बच्चों को काम सीखने के लिए प्रतिमाह आठ हजार रूपए दिये जाएंगे।
विकास कार्यों को स्वीकृति, मंच से घोषणा
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई अलग-अलग विकास कार्यों के मांगों की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने बताया कि डिंडोरी-मण्डला मार्ग का 400 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार जल निगम, चंद्रविजय महाविद्यालय में विधि संकाय प्रारंभ करने सहित अलग-अलग मांगों के परीक्षण के बाद प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले की विकास में धन की कमी नहीं होगी।
जिले को मिली विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम के दौरान जिले में 313 करोड से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित अलग-अलग विभागों के कुल 219 करोड से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं 94 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ। जिले की लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बडी राखी भेंट की। इस दौरान बहनों की ओर से रेखा पंद्राम ने मामा की पाती का वाचन किया।
दो थाना भवन का उद्घाटन, बजाग बनेगा पुलिस अनुभाग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जिले के दो नवीन थाना भवन थाना गाडासरई एवं थाना यातायात का उद्घाटन किया। उन्होने थाना बजाग करंजिया तथा समनापुर क्षेत्र को मिलाकर नवीन पुलिस अनुभाग- बजाग बनाए जाने की घोषणा की है। इसके पूर्व जिले में 2 पुलिस अनुभागो के अंतर्गत 8 थाना क्षेत्र आते थे जो पुलिस अनुभाग डिंडोरी के अंतर्गत 4 थाना कोतवाली, गाडासरई, बजाग, करंजिया तथा पुलिस अनुभाग शहपुरा के अंतर्गत 4 थाना शहपुरा, शाहपुर, मेंहदवानी, समनापुर है। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजीव कुमार उपस्थित रहे।