डिंडोरी

चुप्पी तोड़कर हर गलत का करना होगा विरोध

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गयाबाल दिवस

डिंडोरीNov 20, 2019 / 10:34 pm

Rajkumar yadav

Every wrong will have to be opposed by breaking silence

डिंडौरी. डीएन मिश्र जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बच्चों को मैंत्री पूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुबखार डिण्डौरी में चिल्ड्रन डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभा साठवणें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी द्वारा छात्रए छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बच्चों को मैत्री पूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा बच्चोंं को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के संबंध में 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु में प्रत्येक बालक को प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक किसी भी विद्यालय में नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार होता है। बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा संस्कार उनकी सेहत मानसिक और शारीरिक विकास बच्चों की बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा को बढ़ावा देते हुए गरीब बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने एवं बाल श्रम एवं बाल शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर एवं गुड टच एवं बेड टच के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। इसी क्रम में वीरेन्द्र खरे जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल मजदूरी उन्मूलन के उपाय और प्राथमिक शिक्षा व मौलिक अधिकारों के संबंध में बताया हुए कहा कि बच्चों को आने वाले समय में संचालन एवं नेतृत्व करना है। इसलिए त्याग और परिश्रम, अनुशासन पर चलें तो अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। छात्र छात्राओं को के शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा किशोर न्याय अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों तथा पाक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक चक्रपाणि शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के संचालन करते हुए बाल दिवस पर बच्चों को चाचा नेहरू जीवन में प्रकाश डालते हुए विधिक योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उक्त शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्राए छात्राएॅ तथा विश्वनाथ पांडेय बृजेश बैगा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Dindori / चुप्पी तोड़कर हर गलत का करना होगा विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.