कलेक्टर ने अमृत सरोवर अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यों का किया निरीक्षण
डिंडोरी
Published: April 28, 2022 06:33:49 pm
डिंडोरी. जिले में अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ है। अमृत सरोवर अभियान से जल का संरक्षण होगा और जल स्त्रोत विकसित होंगे। इस अभियान में पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नदी नालों में स्टॉप डेम बनाए जा रहे हैं। जिससे वर्षा के जल का संचय किया जा सके। अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्य 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तालाब, स्टॉप डेम निर्माण तथा तालाबों का जीर्णाद्धार कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उक्त निर्देश बुधवार को जनपद पंचायत अमरपुर में तालाब, स्टॉप डेम निर्माण तथा तालाबों का जीर्णाद्धार कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर एएस कुशराम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम किसलपुरी में पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत 9 लाख 27 हजार की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य दुलबजा का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब का मलबा निकालकर खेतों में डालने के निर्देश दिए। जिससे खेतों की मिट्टी उपजाउ बन सके। कलेक्टर ने तालाब का गहरीकरण करने को कहा। तालाब की मेढों पर फलदार और बांस के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने और मजदूरी का भुगतान समय-सीमा में करने को कहा। इसके बाद ग्राम किसलपुरी में खरमेर नदी में वेस्ट वियर निर्माण काय, ग्राम बरेला टोला में नवीन तालाब निर्माण कार्य, ग्राम सक्का में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब का गहरीकरण और तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ग्राम परसेल में अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण किये जा रहे स्टॉप डेम का निरीक्षण किया। पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत ग्राम परसेल में तीन लाख 65 हजार की लागत से परसेल पुलिया निर्माण कार्य स्टॉप डेम का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम पंचायत रामगढ में खरमेर नदी में बन रहे स्टॉप डेम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बंद होने पर उपयंत्री मन्नालाल जाधव को नोटिस जारी करने कहा।
आजीविका प्रबंधक और उपयंत्री को नोटिस
कलेक्टर ने ग्रामीण आजीविका प्रबंधक अमरपुर राजेश पाण्डेय और उपयंत्री अमित गांगुली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त नोटिस हेरीटेज शराब प्लांट के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी होने पर जारी की गई है। कलेक्टर ने हेरीटेज शराब प्लांट के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करने कहा। कलेक्टर ने हेरीटेज शराब प्लांट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेरीटेज शराब प्लांट की नर्सरी में फलदार और पीले बांस के पौधे लगाने को कहा। शराब प्लांट में जल निकासी, आवागमन की सुविधा, नर्सरी में लगाये गए पौधों की सुरक्षा, विद्युतीकरण पम्प हाउस का निर्माण, महुआ के पौधे और पाईप लाईन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से हेरीटेज शराब प्लांट के निर्माण कार्यां की मॉनीटरिंग करें। जिससे निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा हो सके।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें