पीएम आवास में लग रहीं कक्षाएं
ग्राम साम्हर के खुरी टोला में छात्रों को बैठने की जगह ही नहीं है। शाला में 17 छात्र दर्ज हैं जिनके लिए स्कूल में बरसात के दिनों में बैठने की व्यवस्था नहीं है। फिलहाल पीएम आवास में कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। स्कूल के अंदर बारिश का पानी आ रहा है। ज्यादा बारिश होने पर बैठने की जगह ही नहीं रहती। छात्रों को परेशानी होती है।
रसोई घर भी जर्जर
पडरिया माल में शाला भवन के साथ रसोईघर भी गिरने की स्थिति में है। जहां डर के साए में रसोईया मध्यान्ह भोजन बनाती हैं। जर्जर रसोई में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
इनका कहना है
खुरी टोला स्कूल की जर्जर हालत की जानकारी मिली है। बच्चों की कक्षा पास में बने पीएम आवास में संचालित कराई जा रही है। बाकी के स्कूलों की लिए निरीक्षण कर देखना पड़ेगा।
सुबेश किशोर दुबे, बीआरसी अमरपुर