script48 किलो 510 ग्राम गांजा के साथ पांच आरोपी धराए | Five kg of Hemp with 48 kg of 510 grams | Patrika News

48 किलो 510 ग्राम गांजा के साथ पांच आरोपी धराए

locationडिंडोरीPublished: Sep 17, 2018 05:19:39 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मोटर साइकिल से ले जा रहे थे गांजा की खेप

Five kg of Hemp with 48 kg of 510 grams

Five kg of Hemp with 48 kg of 510 grams

गाड़ासरई। गांजा तस्करी के लिए अब तस्कर नए तरीके अपना रहे हैं और पहले जहां लग्जरी वाहनों में गांजे की तस्करी की जाती थी वहीं अब तस्करों ने दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यहां तक कि तस्करी में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाने लगा है। जिसके चलते पुलिस के सामने बड़ा चुनौती खड़ी हो गईहै। पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरूषों को मय मादक पदार्थ के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गाड़ासरई डिपो के पास पुलिस ने गांजा तस्करी करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी भगत सिंह गौठरिया के मार्गदर्शन में शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमरकंटक करंजिया की ओर से मोटर साइकिल में महिलाएं एवं पुरुष डिक्की में व बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर डिंडोरी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर अमरकंटक मेन रोड फारेस्ट डिपो के आगे पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान तीन मोटर साइकिल अमरकंटक की तरफ से आती हुई दिखी। जिन्हें पुलिस स्टाफ गाडासरई ने नाकाबंदी कर मोटर साइकिल क्र. एमपी 52 एमबी 8315 के चालक ने अपना नाम जीवन सिंह राठौर पिता फूल सिंह राठौर 42 वर्ष निवासी महावीर टोला बिछिया इसी मोटर साइकिल में पीछे बैठी महिला ने अपना नाम शारदाबाई पति जीवन राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी महावीर टोला बिछिया दूसरी मोटर साइकिल क्र. 9183 के चालक ने अपना नाम अवध सिंह पिता मूरतलाल राठौर 40 वर्ष निवासी मढिय़ा रास मोटरसाइकिल पर बैठी महिला ने अपना नाम सुनीता बाई पति अमर सिंह राठौर 40 वर्ष निवासी ग्राम मढिय़ा रास व मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 52 एमबी 5382 के चालक ने अपना नाम शिव कुमार राठौर 23 वर्ष निवासी ग्राम धनुआ सागर डिंडोरी का रहने वाला बताया। जिनसे पूंछताछ करने पर मोटर साइकिल की डिक्की एवं बोरी के थैले बैगों में मादक पदार्थ गांजा अमरकंटक से लेकर डिंडोरी जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 48 किलो 510 ग्राम की बाजार कीमत 2 लाख 42 हजार रूपए आंकी गई तथा तीनों जप्त वाहनों की कीमत 1 लाख 20 हजार एवं नगदी 13 हजार 670 कुल जुमला 3 लाख 75 हजार 670 जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारा अखिलेश दाहिया के साथ उपनिरीक्षक अनुराग जामदार, प्रशंसा टांडिया, सउनि संतोष उइके, मुकेश बैरागी, केशव प्रसाद रावत, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, साधु सिंह धुर्वे, चंदर सिंह पट्टा, फूल सिंह मरकाम, परसराम धनंजय, आरक्षक आदित्य शुक्ला, संदीप साहू, राघवेंद्र मरावी, श्याम तिवारी, रामनंदन सनोडिया, चंद्रभान सिंह, गुलाब वॉलरे, पवन धुर्वे, संतोष धुर्वे, दीपक उईके, महिला आरक्षक सत्यवती की मुख्य भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो