scriptसोशल डिस्टेंस का ध्यान रख बांटा जा रहा खाद्यान्न | Food is being distributed keeping in mind the social distance | Patrika News
डिंडोरी

सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख बांटा जा रहा खाद्यान्न

लॉकडाउन का पालन करें आमजनता

डिंडोरीMar 31, 2020 / 05:10 pm

Rajkumar yadav

Food is being distributed keeping in mind the social distance

Food is being distributed keeping in mind the social distance

डिंडोरी/गोरखपुर. करंजिया विखं के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के विपणन सहकारी समिति कार्यालय पर स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान से सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुए आमजन को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा हैं । रविवार को वितरण के दौरान दुकान संचालक कलीम रजा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हमनें राशन लेने आ रहें लोगों को सर्वप्रथम मुंह को मास्क या कपड़ा वगैरह से ढंक कर आने के लिए कहा गया हैं। दुकान के बाहर बाल्टी में पानी और साबुन रखवा दिया गया र्हैं। जिसमें सभी आने जाने वालों को हाथ धोने के बाद ही दुकान की सीढ़ी चढऩे दिया जा रहा हैं।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरण किया जा रहा हैं। इसके लिए बकायदा अलग अलग पंक्ति बनाई हैं और एक एक मोहल्ले में रहने वाले परिवारों को संदेश देकर बुलवाया जाता हैं ताकि दुकान में भीड़ एकत्रित ना हो अभी तीन महीने का राशन जिसमें गेहूं, शक्कर तथा नमक बांटा गया हैं और चावल एवं मिट्टी के तेल का वितरण सामग्री आने के बाद किया
जाना हैं ।
रविवार को कस्बा में पुलिस प्रशासन की ओर से ड्यूटी पर मुस्तैद प्रधान आरक्षक जुबेर अली ने आरक्षक दीपक कुमार उईके ग्रामीण क्षेत्रों से चलकर कस्बा पहुंचे लोगों को कड़े शब्दों में लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा और बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन हैं। अनावश्यक घर के बाहर नहीं निकलना हैं। मास्क पहनें रहें सेनेटाइजर का उपयोग बार बार करें। जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस कोरोना नामक बीमारी की वास्तविकता से अनभिज्ञ हैं यहीं कारण हैं कि रोजाना ग्रामीण विभिन्न क्षेत्रों से अलग अलग कारणों से कस्बा पहुंच जाते हैं । बीमारी की गंभीरता को देखते हुए ऐसे लोगों को घरों से निकलने से रोकना बहुत जरूरी हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि कौन व्यक्ति किस क्षेत्र से आ रहा हैं।

Home / Dindori / सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख बांटा जा रहा खाद्यान्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो