script

आधार के लिए जिले में केवल 11 सेंटर

locationडिंडोरीPublished: Jul 01, 2018 05:06:14 pm

Submitted by:

shivmangal singh

केंद्रों में उमड़ती है भारी भीड़, नागरिक हलाकान

For the base only 11 centers in the district

For the base only 11 centers in the district

डिंडोरी। भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने जारी किये जाने वाले आधार के पंजीयन तथा बनवाने केे लिये समूचे जिले मे केवल 11 आधार केंद्रों पर मशीने संचालित है। मशीनों की कमी के चलते आधार केंद्रों पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। मशीनों की किल्लत के चलते आधार बनवाने और सुधार कार्य में नागरिकों को दो से तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते आधार केंद्रों में अप्रिय स्थिति भी निर्मित हो रही है। यहां देरी से गुस्साए लोगों के गुस्से का शिकार संचालकों को होना पड़ रहा है। वर्तमान में आधार केंद्रों पर स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के आधार में नाम तथा जन्मतिथि के सुधार का ज्यादा दबाव है, लेकिन सीमित संख्या में केंद्र होने से सुधार कार्य में देरी तथा गड़बडिय़ों की आशंका मंडरा रही है। गौरतलब है कि जिले में संचालित 11 मशीनों के ई गवर्नेंस की छह मशीनें, एमपी ऑनलाईन की 3 तथा आईसेक्ट की 2 मशीनें शामिल हैं। इनमे इ-गवर्नेंस की सभी मशीनें विकासखंडों पर कार्यरत है। मशीनों की किल्लत के बीच बैंकिंग कार्य में रोड़ा बन रहे अधूरे आधार कार्डों की सुधार में बैंकों का रवैया भी सहयोगी नहीं दिख रहा है। सभी बैंक संस्थानों में आधार सुधार के लिये स्टाफ एवं मशीन की अनिवार्यता के निर्देश के बावजूद बैंक इस बावद रूचि नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय में मात्र एक बैंक मे ही सुधार कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले में 7 लाख 58 हजार आधार कार्ड जारी किये जा चुके हैं। जिसका प्रतिशत 99 के करीब है। वहीं प्रतिशषत लगभग 15 हजार नागरिकों के सुधार के आवेदन आ रहे हैं।
जिले मे आधार केंद्रों पर 11 मशीनें जिले में आधार केंद्रों के लिये आवेदन उच्च कार्यालय भेजे गये हैं। वर्तमान में आधार में नाम तथा जन्मतिथि सुधार के आवेदन सबसे ज्यादा प्राप्त हो रहे हैं। बैंक संस्थानों में मशीनें न होने से केंद्रों पर दबाव निर्मित हो रहा है।
दीपक साहू प्रबंधक इ-गवर्नेंस सोसायटी डिंडोरी।

ट्रेंडिंग वीडियो