डिंडोरी

धर्मशाला और अस्पताल में वितरित किया फल, मरीजों का पूछा हाल

सेवा सप्ताह के दूसरे दिन फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरीSep 15, 2020 / 11:44 pm

ayazuddin siddiqui

Fruit distributed in Dharamshala and Hospital, patients asked

डिंडोरी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वां जन्मदिन भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसके दूसरे दिन मंगलवार को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत के मार्गदर्शन मे महिला मोर्चा के नेतृत्व मे डिंडोरी के धर्मशाला मे रह रहे गरीब व्यक्तियों एवं परिक्रमावासियो को भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने फल वितरण किया एवं उन्हे अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर यह फल वितरण किया जा रहा है। फल वितरण करने के साथ ही कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी व मॉस्क का प्रयोग करने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन का हर क्षण सदैव देश व जनता के सेवा मे बीतता है। उनके कार्यो का अनुसरण करते हुए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के लिए तत्पर है वह आगे भी समर्पित भाव से जनसेवा करते रहेगें।
भाजपा पदाधिकारियो ने नर्मदाघाट मे फल वितरण कर जिला अस्पताल डिंडोरी पहुॅचे जहां मरीजो को फल वितरण कर उनका हाल चाल जाना। जिला अस्पताल परिसर मे कोरोना के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ फल वितरण किया गया। कार्यक्रम मे राजेन्द्र पाठक, जयसिंह मरावी, सुशीला मार्को, महेश पाराशर, प्रीतम मरावी, मोहन मरावी, कीर्ति गुप्ता, शक्ति परस्ते, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, मण्डल अध्यक्ष दिनेश बर्मन, महेश धूमकेती, अविनाश छावड़ा, लक्ष्मण ठाकुर, हेमसिंह राजपूत, जनपद डिंडोरी अध्यक्ष देववती बालरे, कुवरिया मरावी, पवन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Dindori / धर्मशाला और अस्पताल में वितरित किया फल, मरीजों का पूछा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.