scriptलट्ठा चोरी करते गिरोह पकड़ाया, ट्रक और जेसीबी जब्त | Gang caught stealing log, truck and jcb seized | Patrika News

लट्ठा चोरी करते गिरोह पकड़ाया, ट्रक और जेसीबी जब्त

locationडिंडोरीPublished: Feb 14, 2020 09:45:07 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

वन विभाग की टीम ने देर रात की कार्रवाई

Gang caught stealing log, truck and jcb seized

Gang caught stealing log, truck and jcb seized

गाड़ासरई. वन विभाग की टीम ने खम्हार खुदरा ग्राम के जंगल मे अवैध रूप से भरा जा रहा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में लट्ठा लोड करने के लिये जेसीबी का उपयोग किया जा रहा था। मामले में वन विभाग ने तीन आरोपियों को पकड़ा है साथ ही ट्रक व जेसीबी मशीन को जब्त कर वन विभाग के रेंज ऑफिस परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया गाड़ासरई में रखा गया है। जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम करंजिया एस जे सिंह अपने अधीनस्थ अमले के साथ गस्ती करते हुए गोरखपुर से गोपालपुर मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान खम्हार खुदरा ग्राम पहुंचे तो रोड से जाते हुए पूर्व दिशा में जेसीबी के वन के अंदर चलने की आवाज आ रही थी। जिसे सुनकर परिक्षेत्र अधिकारी एस जे सिंह द्वारा वाहन रोककर अन्य परिक्षेत्र के अमले को भी घटना की जानकारी देकर स्थल पर पहुंचने नर्देशित किया। निर्देश मिलते ही लगभग आधे घंटे के अंदर बजाग पूर्व करंजिया का स्टाफ भी मौके स्थल पर पहुंच गया। इन्हे पूर्व से ही सावधान रहने हेतु निर्देशित किया गया था। मौके पर पहुंचने के पूर्व ही ट्रक एक नग मोटा साल का लट्ठा लेकर बाहर आ गया। जिसका पीछा कर सड़वा छापर ग्राम में पकड़ा गया। ट्रक क्रमांक एमपी 52 एचए 2388 को अपने कब्जे में लेने के बाद ड्राइवर से मौखिक रूप से पूछे जाने पर उसके द्वारा खम्हार खुदरा के समीपी वन क्षेत्र से जेसीबी क्रमांक आरजे 04 ई 0828 से लट्ठे को लोड करने की बात बताई। सूचना प्राप्त होते हैं वन विभाग के अधिकारी दल के साथ वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक आरएफ 711 में पहुंचकर जेसीबी को अपने कब्जे में लिया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 मध्य प्रदेश वन उपज अधिनियम 1969 मध्य प्रदेश अभिवहन वनोपज नियम 2000 के तहत कार्यवाही कर दोनों वाहनों को परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया मुख्यालय गाड़ासरई में लाकर खड़ा किया। कार्यवाही में विष्णु चंदेल प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी बजाग एवं परिक्षेत्र सहायक अपयीय मरावी बाहरपुर, शहीद खान परिक्षेत्र सहायक इमली टोला व अजय कुमार मुकद्दम टोला परिक्षेत्र सहायक बजाग तथा सोमनाथ धुर्वे दुष्यंत द्विवेदी, राकेश ठाकुर रघुवीर उईके, प्रभाकर धुर्वे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो