scriptप्रेमिका को कुएं में फेंककर की थी हत्या | Girlfriend was thrown into the well by killing | Patrika News

प्रेमिका को कुएं में फेंककर की थी हत्या

locationडिंडोरीPublished: Jul 01, 2018 04:45:00 pm

Submitted by:

shivmangal singh

प्रेम प्रसंग का मामला

Girlfriend was thrown into the well by killing

Girlfriend was thrown into the well by killing

डिंडोरी। थाना गाड़ासरई में मिली एक युवती की लाश मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी प्रेमिका को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि बीते 20 मई को पंप आपरेटर पिता धनीराम यादव निवासी सुन्हादादर ने पीएचई विभाग के बने कुएं में अज्ञात लड़की के शव पड़े होने की सूचना दी थी। जिस पर थाना गाड़ासरई में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की गयी। जांच के दौरान प्रकरण की अज्ञात मृतिका की पहचान रजनी मरकाम पिता रेवा सिंह मरकाम उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम फकड़ी माल थाना शाहपुर के रूप में हुई थी। जिस पर पाया गया कि मृतिका पिछले एक वर्ष पूर्व से नागपुर कामठी में धन लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स में अपने गांव के लोगों के साथ काम मजदूरी करती थी तथा वहीं पर उसकी पहचान ग्राम शिवरी भुरकाटोला थाना गाड़ासरई निवासी उमेष लाल यादव पिता राजाराम यादव उम्र 21 वर्ष से हो गयी तथा दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गये थे। इसी बीच माह अपै्रल 2018 में उमेश लाल यादव ने अपने गांव में आकर दूसरी लड़की से शादी कर लिया और रजनी मरकाम से दूरी बना ली, लेकिन रजनी मरकाम उससे मिलना चाहती थी तथा बार-बार फोन करती थी। तब आरोपी उमेश लाल यादव ने मृतिका को फोन करके डिंडोरी बुलाया तथा वहां 8-10 दिनों तक अपने साथ नागपुर वारसी घुमाता रहा और मृतिका को अपने रास्ते से हटाने के लिये दोनों मर जाते हैं बोलकर ग्राम सुन्हादादर घटनास्थल कुएं में लाकर मृतिका की साड़ी से पत्थर बांधकर तथा खुद को पत्थर बांधने का बहाना कर रात्रि में उसे कुंआ में धक्का देकर गिराकर उसकी हत्या कर दी। जांच पर हत्या का अपराध पाये जाने से आरोपी उमेश लाल के विरूद्ध धारा 302, 201 ताहि0 एवं 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी उमेश लाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से मृतिका का बैग, कपड़े वगैरह भी जप्त किये गये है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गाड़ासरई हरिशंंकर तिवारी तथा टीम सउनि हवलदार सिंह, सउनि गजेंद्र सिंह, पीएसआई प्रशंसा टांडिया, प्रआर जुबैर अली, आरक्षक आदित्य शुक्ला, उमेष केवट, श्याम तिवारी, प्रभाकर सिंह, राघवेंद्र सिंह मरावी एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य सुभाष मरावी ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो