scriptगोंटिया समाज ने की महापंचायत कोल समाज को बढ़ाने का लिया निर्णय | Gontia society decided to increase mahapanchayat coal society | Patrika News

गोंटिया समाज ने की महापंचायत कोल समाज को बढ़ाने का लिया निर्णय

locationडिंडोरीPublished: Feb 19, 2020 04:18:24 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

जबलपुर में मनेगा माता शबरी कोल जन्मोत्सव

Gontia society decided to increase mahapanchayat coal society

Gontia society decided to increase mahapanchayat coal society

डिंडोरी. मप्र आदिवासी गौंटिया कोल महापंचायत द्वारा बिरसामुण्डा नगर वार्ड क्र.14,15 के मध्य स्थित गायत्री मंदिर में विशेष महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में उपस्थित ग्रामों के गौटिया, दीवान एवं पंचो की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में स्थित कृषि विश्वविद्यालय आधारताल जबलपुर में माता शबरी कोल जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। समारोह में भारी संख्या में भाग लिया जाए। उपस्थित पंचो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कोल समाज शिक्षा के क्षेत्र में अन्य समाज की अपेक्षा में बहुत पिछड़ा है। कोल समाज को शिक्षित एवं जागरूक किये जाने हेतु कोल समाज की योगदान से बिरसामुण्डा नगर डिंडोरी में अमरशहीद बिरसा मुण्डा कोल पब्लिक स्कूल खोला जायेगा। जिसका संचालन कोल समाज के द्वारा किया जावेगा। पंचो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अमर शहीद बिरसामुण्डा पब्लिक स्कूल की शुभारंभ होते तक एवं संचालन प्रक्रिया होते तक हर माह की प्रथम रविवार कोल महापंचायत की आयोजन किया जावेगा।
उपरोक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर उमर सिंह बनवासी, राज गौटिया, परसराम धुरैया, कोषाध्यक्ष धरमू सरैया, केहर बनवासी, युवा अध्यक्ष समनापुर, कल्लू बनवासी सेक्टर प्रभारी, रामकुमार सेक्टर प्रभारी, उमेश कुमार बनवासी, जगतराम बनवासी, शोभित राम बनवासी, माधो सिंह बनवासी, श्रीचंद बनवासी, गणेश बनवासी, नारायण बनवासी, सियाराम बनवासी, चतरू सिंह बनवासी, सुकसेन बनवासी, भण्डारी लाल बनवासी, कमलकिशोर बनवासी, सोनू बनवासी, अशोक सरैया आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो