scriptGoods worth lakhs kept in the house of a textile businessman were burn | कपड़ा व्यवसायी के घर में लाखों का रखा दुकान का सामान जलकर हुआ खाक, आसपास के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू | Patrika News

कपड़ा व्यवसायी के घर में लाखों का रखा दुकान का सामान जलकर हुआ खाक, आसपास के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

locationडिंडोरीPublished: Jul 26, 2023 01:10:49 pm

Submitted by:

shubham singh

आग लगने का कारण अज्ञात, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Goods worth lakhs kept in the house of a textile businessman were burnt to ashes, with the help of the people around, the fire was controlled
Goods worth lakhs kept in the house of a textile businessman were burnt to ashes, with the help of the people around, the fire was controlled

गोरखपुर. करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदना के पोषक गांव माधोपुर के कपड़ा व्यवसायी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता घर पर रखा दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी पर मौके में पहुंचे अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी कपड़ा व्यवसाई तुलसी साहू के मकान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से घर पर रखे दुकान में विक्रय करने वाले नये वस्त्र, तिरपाल सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार व्यवसाई बाजार जाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग बुझाने के चक्कर में कुछ लोग आंशिक रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े, गाड़ासरई थाना प्रभारी वेद राम हनोते ने मौके का निरीक्षण कर पीडि़त से चर्चा करते हुए नुकसान का पंचनामा बनवाया हैं। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है आग लगने का कारण अज्ञात हैं। तुलसी साहू ने बताया कि वह बाजार के लिए व्यवस्था बनाने में लगा हुआ था और यह हादसा हो गया। जिस स्थान पर आगजनी की घटना हुई हैं वहां दुकान में विक्रय के लिए नये तिरपाल, कपड़े, गाड़ी की सीट सहित अन्य उपयोग का सामान रखा था। आग की चपेट में आने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े के ग_े को भी आग ने चपेट में ले लिया हैं। तिरपाल ने आग में घी डालने का काम करते हुए आग को और भडक़ाया जैसे ही तिरपाल में आग लगी इसकी लपट दूर दूर तक महसूस की गई, गनीमत थी कि आसपास के घरों में मोटर लगे थें पड़ोसियों ने पाइप लगाकर पानी सींचना प्रारंभ किया घंटे भर के अथक प्रयास से बाद आग को फैलने से रोका जा सका। बताया जा रहा है कि घर से उठते धुएं को देखने के बाद परिवार को आग लगने की जानकारी हुई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। चारो तरफ आग फैल चुकी थी जिस पर काबू पाना कठिन हो रहा था। रेत डालने से भी आग कम नहीं हो रही थी, आस-पास के घरों के मोटर से चारों दिशाओं से पानी की बौछार पड़ी तब धीरे धीरे स्थिति नियंत्रण में आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.