script

उचित मूल्य की दुकान से पार कर दिया अनाज

locationडिंडोरीPublished: Aug 20, 2019 11:24:28 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

चोरी के मामले में पांच आरोपी पकड़ाए

Grain crossed from fair price shop

उचित मूल्य की दुकान से पार कर दिया अनाज

फोटो 06
गाड़ासरई/डिंडोरी. ग्राम बोंदर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रात्रि के समय अज्ञात लोगों द्वारा सोसाइटी का ताला तोड़कर अनाज चोरी करने की रिपोर्ट थाना गाडासरई में की गई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। विवेचना उपरांत पुलिस को सूचना मिली कि ऑटो वाहन क्रमांक एमपी 52 आर 0934 के संबंध में जानकारी मिली। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में पांच आरोपियों क्रमश: पिंटू उर्फ नेमीचंद गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता 29 साल निवासी वार्ड नंबर 15 डिंडोरी, श्रवण उर्फ मास पिता दयाराम बर्मन 23 साल निवासी मंडला बस स्टैंड डिंडोरी, भूरा उर्फ घनश्याम पिता भगत सिंह मसराम 19 वर्ष निवासी मंडला बस स्टैंड डिंडोरी, सूरज पिता घिसला बर्मन 24 वर्ष निवासी केवलारी थाना कोतवाली, सुनील पिता जगदीश यादव 20 साल निवासी देवकरा थाना कोतवाली डिंडोरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना गाडासरई के ग्राम बोंदर थाना शाहपुर के ग्राम मोहतरा, सारसताल, अजवार, मुंडिया कला आदि ग्रामों में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से सघन पूछताछ करने पर लगभग 33 बोरी अनाज चावल, गेहूं, चना, शक्कर आदि बरामद किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गाड़ासरई उप निरीक्षक अखिलेश दाहिया, उप निरीक्षक अनुराग जामदार, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, संतोष उइके, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, आरक्षक सतीश मिश्रा, संदीप प्रकाश साहू, राघवेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, रामनंदन, आदित्य शुक्ला, ग्राम रक्षा समिति से सुभाष मरावी की मुख्य भूमिका रही जिन्होंने प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ट्रेंडिंग वीडियो