scriptओलावृष्टि से आधा फिट बिछी सफेद चादर, नष्ट हो गई खेत में खड़ी फसल | Half-fit white sheets with hail | Patrika News

ओलावृष्टि से आधा फिट बिछी सफेद चादर, नष्ट हो गई खेत में खड़ी फसल

locationडिंडोरीPublished: Mar 16, 2019 02:40:59 pm

Submitted by:

amaresh singh

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

Half-fit white sheets with hail

ओलावृष्टि से आधा फिट बिछी सफेद चादर, नष्ट हो गई खेत में खड़ी फसल

डिंडोरी/शहपुरा। जिले के करंजिया विकासखण्ड अंतर्गत गोपालपुर, खारीडीह, उफरी, तरवरटोला, सोनतीरथ, बंगलादादर सहित दर्जनों गांव में आज आफत की तरह ओलों की बरसात हुई ओले आकार में काफी बडे थे अचानक हुई ओलावृष्टि ने लोगों को हैरत में डाल दिया। हालांकि पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाये हुये हैं और जिले के कई स्थानों में रूक रूक कर बारिश भी हो रही है लेकिन अचानक होने वाली ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर सिकन ला दी है। यहां आधे घण्टे तक लगातार हुई ओलावृष्टि से आलम यह हो गया कि चारों ओर सिर्फ ओलों की सफेदी ही दिखाई पड रही थी। सडक पूरी तरह ओलों से ढक गई और आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है कि नुकसान कितना हुआ है लेकिन ग्रामीणों के अनुसार मटर, मसूर, चना, गेहूं की फसलें यहां लहलहा रही थी जो आगामी कुछ दिनों में कटने की स्थिति में पहुंच जाती किसान काफी खुश थे कि इस बार मौसम ने उनका साथ दिया है लेकिन शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और एक बार फिर किसानों को चिंता सताने लगी है। ओलावृष्टि के बाद आलम यह था कि घण्टों सडक दिखाई नहीं दे रही थी और राहगीरों व वाहन चालक जहां थे वहीं रूक गये इसके अलावा चारों ओर खेत भी ओलों से ढके हुये थे पहाडियों पर भी कमोवेश यही आलम था। अचानक यहां हिमाचल प्रदेश की तरह का आलम दिखाई देने लगा था। दोपहर तीन बजे के आसपास हुई ओलावृष्टि के बाद दृश्यता पर भी काफी प्रभाव पडा लगभग 15 से 20 फीट की दूरी पर दिखाई देना मुश्किल था। ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि के बाद आधा फीट और कहीं कहीं उससे अधिक ओलों की परत जमीन पर बिछी देखी गई। ओलावृष्टि के बाद किसान पूरी तरह से मायूस है। उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो