3 घंटे जाम रहा मुख्यमार्ग, लोगों को समझाते रहे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
डिंडोरी
Published: June 18, 2022 01:29:12 pm
डिंडोरी. वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर स्थानीय रहवासियों ने जिला मुख्यालय में चक्काजाम कर दिया। सड़क, पानी की मांग को लेकर वार्डवासी परिवार के साथ सुबखार स्थित मुख्यमार्ग में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान वार्ड की पार्षद भी मौजूद रहीं। पार्षद ने नप प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। शुक्रवार की दोपहर चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतवाली, यातायात पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नही माने। जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी लगी तो स्थानीय विधायक ओमकार मरकाम, नप अध्यक्ष पंकज तेकाम भी मौके पर पहुंच लोगों को आश्वस्त किया। वहीं जब एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे तो वार्ड वासियों ने अधिकारियों को वार्ड भ्रमण कराकर समस्याएं बताई। इसके बाद एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को जल्द ही समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए तब जाकर पार्षद और वार्ड वासियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
जाम से परेशान हुए छात्र, आम लोग
सुबखार वार्ड की समस्याओं को लेकर मुख्यमार्ग पर स्थानीय लोग सुबह 10 बजे से ही एकत्रित होने लगे थे। करीब 11 बजे के बाद महिलाएं बच्चों को लेकर सडक पर बैठ गईं। युवा सडक पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। जाम से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों के वाहनों, ऑटो को वहीं रोक दिया गया। जिससे छात्र पैदल जाते दिखे। जबलपुर मुख्यमार्ग होने के कारण वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गईं। आनन-फानन में पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ड किया। लोगों का विरोध प्रदर्शन करीब 2 बजे तक चलता रहा और रोड जाम रही।
वार्ड पार्षद ने गिनाई समस्याएं
वार्ड वासियों के साथ धरने पर बैठी पार्षद कुंजलता सांड्या ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से पार्षद होने की वजह से नप उपेक्षा कर रही है। वार्ड की सडकें उखड चुकीं हैं। पेयजल मटमैला और गंदगी भरा आता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा है। वार्ड में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। बारिश का मौसम आ गया है लेकिन नालों में गंदगी का अंबार लगा है। जिसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। वार्ड वासियों को नर्मदा नदी का पानी सीधे गंदा बदबू वाला पानी दिया जा रहा है। सीवर लाइन के नाम पर सडकें खोद दी गई हैं, लेकिन उनका भी मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। वहीं सडक चलने लायक तक नहीं बची है।
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, दी समझाइश
जिला मुख्यालय में हुए चक्काजाम की सूचना पर तहसीलदार डिंडोरी गोविंदराम सलामे, एसडीएम बलवीर रमण, सीएमओ चंद्रमोहन गरमें, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी सीके सिरामे, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी, नगर परिषद और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच लोगों को समझाइश देते रहे।
एसडीएम को वार्ड में घुमाया
वार्डवासी समस्याओं के समाधान की मांग पर अडे रहे। एसडीएम बलबीर रमण नगर परिषद की टीम और वार्ड वासियों के साथ वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम ने मुख्य मार्ग से कॉलेज की बाउंड्री के बाजू से होकर गुजरने वाली जर्जर सडक देखी। मौके पर ही नगर परिषद सीएमओ चंद्रमोहन गर्मे को निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। दोपहर करीब 2 बजे के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त किया।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें