छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार
डिंडोरी
Published: January 21, 2022 02:12:01 pm
डिंडोरी. शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के आव्हान पर ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने के विरोध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यूजी एवं पीजी कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को इस बढ़ते संक्रमण के दौर में ऑफलाइन परीक्षा कराकर एक स्थान पर एकत्रित कर मौत के मुंह मे झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ऑफलाइन परीक्षा का पूरी तरह से विरोध करती है। मंजुल त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले भी कोरोना को रोकने में विफल रही है। सरकार की विफलताओं का नतीजा यह है कि आज वैक्सीन डोज कम्पलीट होने के बावजूद भी लोग अपनी जान से हाथ धो रहे है। ऑफलाइन परीक्षा कराकर सरकार कोरोना जैसी भयावक महामारी नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी गरीब आदिवासी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति भी सरकार द्वाराप्रदान नहीं की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के इस फैसले का पूर्ण विरोध करते हुए छात्र संगठन ने कहा कि छात्रों की जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष वैभव कृष्णा परस्ते, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज ठाकुर, सुरेंद सरैया, युवा कांग्रेस से हरिराज बिलैय, अंकित दरके, जिला मनीष मार्को, जितेन्द्र मरकाम नगर अध्यक्ष, संदीप परस्ते, यिसू गवले, विभोर परस्ते, अरबाज खान, सचिन ठाकुर, संदीप ठाकुर, राहुल तेकाम, सचिन कुमार धुर्वे, त्रिभुवन सरौते, संतोष धुर्वे, भानुप्रसाद मरावी, अजय सिंह तेकाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें