script

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रामधुन से कैसे किया विरोध

locationडिंडोरीPublished: Dec 10, 2017 05:17:19 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता की हालत बिगडी

How did Anganwadi activists protest Ramdhun?

How did Anganwadi activists protest Ramdhun?

डिंडोरी.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार को मनाने तरह तरह के जतन करने पड़ रहे है। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शनिवार को क्रमिक भूख हड़ताल के साथ-साथ 24 घंटे की रामधुन की भी शुरूआत की है। रामधुन करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने बताया कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करेंगे और उनकी मांगें मान ली जायेंगी। यहां पहले यह कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के सामने पण्डाल लगाकर अपना प्रदर्शन कर रही थीं। जो प्रशासन को रास नहीं आया और इन प्रदर्शनकारियों का पण्डाल उखड़वा दिया गया, लेकिन महिलायें इस बार मांगे माने जाने तक हटने को तैयार नहीं हैं और अपनी क्रमिक भूख हड़ताल सड़क के किनारे ही शुरू कर दिया। इस बीच कांग्रेस नेता रमेश राजपाल, रजनीश राय, भीम अवधिया, डिंपल दीक्षित समेत अन्य कांग्रेसी इन प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे और इनके आंदोलन को समर्थन देते हुये उनकी मांगों को जायज ठहराया। इस बीच क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी अमरपुर क्षेत्र के अमदरी आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता अमिता बैस की हालत अचानक बिगडऩे लगी और वह प्रदर्शन स्थल पर ही बेहोश हो गई जिसके बाद प्रदर्शन स्थल पर हडकंप मच गया और आनन फानन में कांग्रेसी नेताओं ने अपने वाहन से महिला को अस्पताल दाखिल कराया।
शहपुरा के विद्यालयों में मनाया प्रतिभा पर्व
शहपुरा। मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता एवं परीक्षा को भयमुक्त बनाने सतत एवं व्यापक शिक्षण की दृष्टि से तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस एवं द्वितीय दिवस विषय आधारित शैक्षिक मूल्यांकन किया गया। सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा सत्यापन किया गया। तृतीय दिवस रंगारंग बालसभा एवं वार्षिक उत्सव बच्चे पालक शिक्षक अतिथि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में मनाया गया शासन की मंशा अनुसार बच्चों के सकारात्मक बिंदुओं का पालकों के समक्ष पोर्टफोलियो प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में बालक माध्यमिक शाला शहपुरा में वृहद रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमनलता यादव, मनोनीत सदस्य वार्ड पार्षद राजेश पाल, महिला पार्षद गिरिजा कारपेंटर, वंदना, अनीता, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी केपी झारिया प्रधानाध्यापक आर एस गुरुदेव शाला सत्यापनकर्ता जनशिक्षक अश्विनी कुमार साहू एवं शिक्षक स्टाफ जीपी प्रधान, निधि सोनी, संदीपा साहू, राधेश्याम साहू, अमर उलाडी, रमेश वर्मा की उपस्थिति में बच्चों के द्वारा तैयार पर्यावरण नाटिका स्वच्छता संदेश नाटिका का मंचन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम जनपद शाला सी.बेसिक शाला, कन्या शाला प्रा.शा.निवसी, अम्हाई देवरी, बरखेड़ा, बिजौरी, चरगंाव, रनगांव एवं आश्रम शाला सहित शालाओं में भी आयोजित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो