खरीदार की हर रोज कर रहे थे प्रताडि़त, बचकर पहुंची पुलिस के पास
डिंडोरी
Published: April 20, 2022 01:58:51 pm
डिंडोरी. जिले में मानव तस्करी का एक ओर मामला सामने आया है। जहां बिचौलिए ने नौकरी का लालच देकर नाबालिग को दिल्ली ले गया और उसे बेच दिया। खरीदने वाले परिवार जब बालिका को प्रताडि़त करने लगा तो नाबालिग किसी तरह भाग कर पुलिस के पास पहुंची। इस दौरान दिल्ली प्रवास पर गए डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम को इसकी जानकारी लगी तो वह लडकी को अपने साथ लेकर डिंडोरी आये और उसके परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं मानव तस्करी का मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जिले के एक गांव में दादा के साथ रह रही नाबालिग को बिचौलिया अच्छी नौकरी दिलाने का लालच देकर दिल्ली ले गया था। वहां बिचौलिए ने एक दंपति को नाबालिक को बेच दिया। जहां दंपति द्वारा नाबालिग से मारपीट की जाती थी। उसे बहुत प्रताडित किया जाता रहा। एक दिन वह किसी तरह वहां से भाग कर पुलिस के पास पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर के सुपुर्द कर दिया। जब वह दिल्ली प्रवास पर गए तो इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर के समाजसेवियों को मिली तो उन्होंने तत्काल उनसे संपर्क किया। इसके बाद विधायक ने नाबालिग से पूछतांछ की ओर दिल्ली से लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच करने और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की करवाई की जाएगी। गौरतलब है कि आदिवासी जिले से मानव तस्करी की यह कोई पहली घटना नही है। इसके पहले भी यहां नौकरी का लालच देकर प्रदेश से बाहर बेचने के कई मामले सामने आ चुके है। दलालों की ग्रामीण अंचलों में पहुंच है जो लगातार मजबूर गरीब परिवारों पर नजर बनाए रहते है। गरीब परिवार की युवतियों को बातों में लेकर उन्हें यहां से बाहर ले जाया जाता है। तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें