scriptकोई भी असामाजिक गतिविधि हो पुलिस को तुरंत सूचना दें | If any unsocial activity see in village, infrom police immediate | Patrika News

कोई भी असामाजिक गतिविधि हो पुलिस को तुरंत सूचना दें

locationडिंडोरीPublished: Feb 22, 2019 08:03:07 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अपराध रोकने के तरीके बताए

dindori

कोई भी असामाजिक गतिविधि हो पुलिस को तुरंत सूचना दें

डिंडोरी/करंजिया. मुख्यालय मे थाना परिसर करंजिया मे ग्राम रक्षा समिति की बैठक एवं संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी ने थाना अंतर्गत समस्त रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक ली। जिसमे सभी को ग्राम रक्षा समिति के दायित्व एवं कार्यो को बताया। बैठक मे नशा मुक्ति को लेकर ज्यादा जोर दिया गया। जिसमें समिति को कहा गया कि गांव एवं आसपास के क्षेत्र मे बच्चे एवं ग्रामीण जो नशे के आदी है उन्हे उसका नुकसान बताकर इससे दूर करें एवं गांव मे कही भी अवैध रूप से नशा का व्यवसाय हो रहा है उसकी सूचना पुलिस को दे। साथ ही त्यौहारो एवं आने वाले लोकसभा चुनाव मे ग्राम रक्षा समिति पुलिस का सहयोग करे। जिससे ग्रामों मे लोग निर्भीक हो सके साथ ही ग्राम रक्षा समिति ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच एक अच्छे रिश्ते बनाने मे खास कडी का निर्वहन कर सकती है। उन्होने इंटरनेट बैंकिंग तथा एटीएम ठगी के तरीके से ग्रामीणों को अवगत कराया एवं कोई भी व्यक्ति ग्रामीणो के साथ नौकरी देने के नाम पर लोन देने के नाम पर ठगी करने की सूचना प्राप्त हो तो पुलिस को अवगत कराने की बात कही। एस.आई भूपेन्द्र ने ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्षों को समिति में नये उम्र के पढे लिखे एवं मेहनती सदस्यों को जोडने के लिए कहा साथ ही समिति मे महिलाओं को भी शामिल करने की बात कही। अध्यक्षों को बताया गया कि जो भी बच्चे पुलिस एवं आर्मी मे भर्ती होने के लिए प्रयासरत है एवं इच्छा रखते है उन्हे भी समिति मे जोड़े जिससे उन्हे मदद मिल सके। इस दौरान सभी ग्राम समिति के लिए नाम प्रस्तावित कर एवं वर्तमान सदस्य एवं अध्यक्ष के लिए ग्राम रक्षा समिति के परिचय पत्र भी पुलिस के द्वारा बनवाये जायेंगे। जिससे ग्राम रक्षा समिति की पहचान हो सके। इस दौरान ग्राम करंजिया, रामनगर, रैतवार, किरंगी, बोंदर, खन्नात, मेढाखार, गारकामटटा, बाबली बिजौरी, सेनगूडा एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो