scriptसमनापुर बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा | Illegal occupation at Samnapur bus stand | Patrika News

समनापुर बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा

locationडिंडोरीPublished: Aug 18, 2019 05:35:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सुलभ सौचालय न होने से यात्रियों को होती है परेशानी

Illegal occupation at Samnapur bus stand

समनापुर बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा

समनापुर. जनपद मुख्यालय मे साप्ताहिक बाजार बहुत वर्षो से लगते आ रहा है। केन्द्र का बाजार होने के कारण भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। बस स्टैंड बीच बाजार मे है साप्ताहिक बाजार पर दुकानदारो के द्वारा आधे बस स्टैंड मे कब्जा कर लिया जाता है। जिस कारण से यात्रियों एंव बाजार करने वालो को बहुत ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ता है। वहीं बाजार मे सुुलभ शौचालय न होने के कारण भी यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। समनापुर मे चारों तरफ से गाडिय़ां पहुंचती हैं जिस कारण समनापुर एक जंक्शन जैसा है। जहां से बसो का आना जाना पूरा दिन लगा रहता है। समनापुर से बालाघाट, शहडोल, अमरकंटक, जबलपुर, मंडला, रायपुर, नागपुर के लिए भी बसो का आना जाना रहता है। ऐसे में पूरे बस स्टैण्ड में कब्जा होने की वजह से यात्रियों को बसों में चढऩे उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि भीड़-भाड़ व परेशानी के चलते विवादास्पद स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके बाद भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिसे देखते हुए आम नागरिकों ने शासन प्रशासन से बस स्टैंड के विस्तार की मांग की है ताकि नगर वासियो और यात्रियों को परेशान न होना पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो