scriptलोक अदालत में पक्षकारों को सस्ता और शीघ्र न्याय प्राप्त होता है | In Lok Adalat parties get cheap and quick justice | Patrika News

लोक अदालत में पक्षकारों को सस्ता और शीघ्र न्याय प्राप्त होता है

locationडिंडोरीPublished: Jun 26, 2019 12:35:38 pm

Submitted by:

amaresh singh

ग्राम बरसिंघा एवं विलासपुर में विधिक जागरुकता एवं विधिक सहायता शिविर का किया गया आयोजन

In Lok Adalat parties get cheap and quick justice

लोक अदालत में पक्षकारों को सस्ता और शीघ्र न्याय प्राप्त होता है

डिंडोरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष भागवती चौधरी के निर्देश पर ग्राम बरसिंघा एवं बिलासर में विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी बीरेन्द्र खरे द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को जानकारियां दी कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाता हैं। जिससे पक्षकारों को सस्ता एवं सुलभ और शीघ्र न्याय प्राप्त होता हैं। जिससे पक्षकारों के मध्य आपसी में सद्भाव बना रहता हैं। और कोर्ट में संदाय कोर्ट फीस वापिस प्राप्त होती हैं।

तो आवेदन कर सकता है
इसी प्रकार मध्यस्थता योजना के माध्यम से न्यायालयों में विचारणीय ऐसे मामले जो कि किन्हीं बिन्दुओं पर पक्षकारों में आपसी सामंजस्य व समझौता होने की संभावना होती हैं। उन्हें मध्यस्थता केन्द्र भेज कर आपसी में योग्य व दक्ष मध्यस्थों द्वारा सुलह कराये जाने का प्रयास किया जाता हैं। पक्षकार स्वयं भी अपना मामला मध्यस्थता योजना या लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते हैं आवेदन कर सकता हैं। साथ-साथ मध्य प्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 2015 के अंतर्गत भी जानकारी दी गई।


मनरेगा के बारे में दी गई जानकारी

इसी प्रकार ग्राम बिलासर में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत् श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड एवं मजदूरी भत्ता तथा समय पर मजदूरी का भुगतान आदि के संबंध में जानकारी दी गई व कार्यरत् श्रमिकों द्वारा बताई गई। भुगतान संबंधित व उससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं के संबंध में आवेदन देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के कार्यालय में आने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ-साथ वित्तीय सलाहकार राजपूत द्वारा किस प्रकार बैंकों द्वारा कृषि कार्य हेतु और स्वरोजगार हेतु तथा शिक्षा हेतु ऋण प्रदान किया जाता हैं। उनमें कौन-कौन से दस्तावेज का उपयोग होता हैं। ग्रामीणों द्वारा बैंकों के संबंध में समस्याओं से संबंधित प्रश्न किए गए। जिनके संबंधित अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया गया। उपरोक्त शिविर में संबंधित ग्राम के सरपंच व सचिव तथा कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजेश मरावी व विश्वनाथ पाण्डे और पैरालीगल वालेंटियर्स तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो