scriptमूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण, चारों ओर फैली अव्यवस्था | In the absence of basic facilities, rural, disorder spread around | Patrika News

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण, चारों ओर फैली अव्यवस्था

locationडिंडोरीPublished: Sep 03, 2018 04:22:57 pm

Submitted by:

shivmangal singh

वार्ड तक जाने वाली सडक के हाल और समस्या बताते ग्रामीण

In the absence of basic facilities, rural, disorder spread around

In the absence of basic facilities, rural, disorder spread around

गोरखपुर। करंजिया विकासखंड के अंतर्गत सैलवार गांव के वासिंदों को इस समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर वार्ड 02 के लगभग 300 रहवासी ग्रामीणों के लिये यह मुश्किल भरे दिन हैं। चारों ओर गंदगी तो फैली ही है साथ ही यहां आने जाने वाली सडक के भी हाल बदहाल हैं पूरी सडक पर दलदल है जिससे घुटने तक कीचड से होकर ग्रामीणों को आना जाना पडता है। इसे लेकर यहां के वार्डवासी भी खासे नाराज हैं। नंदकुमार गोयल, रंजीत सजाल, पवन कुमार, कमलावती गोयल, हिलिमा बाई सरजाल ने बताया कि ग्रांम पंचायत के सरपंच सचिव की उदासीनता उनकी क्रिया कलापों के कारण वार्ड के लोग उपेक्षित होकर मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे है। वार्डवासियों ने बताया कि यहां पर असुविधा का आलम यह है कि चारों ओर अव्यवस्था से अब उनका जीना मुहाल हो गया है किसी आपात स्थिति में मानों उन पर कहर टूट पडता है समय पर बीमार को अस्पताल तक नहीं पहुंचा पाते हैं। हर समय चारों ओर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। वार्ड के कालूराम सोनवानी पन्नालाल नागवंषी, राजू गोयल , ज्ञानवती गोयल, सीमा सरजाल, ने बताया कि पूरे वार्ड पानी निकासी की व्यवस्था नही है यही कारण है कि घरों के निस्तार का गंदा पानी बरसात के मौसम के पानी के साथ मिलकर जगह जगह जमा हो रहा है जिसमें मच्छरों की संख्या बढ रही है। जमा हुए पानी से ऐसी दुर्गन्ध आ रही है कि घरों से निकलना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में संक्रामक बीमारियों के बढऩे का अंदेशा है। शाम होते ही वार्डवासी घरों में दुबक जाते है। आवश्यक कार्य होने पर भी जाना पसंद नही करते वार्ड में खरपतवार और झाडियों के भरमार के चलते जहरीले जीव जंतुओं का भय हमेशा बना रहता है जबकि यहां पूर्व के वर्षो में सर्पदंश के अनेकों मामले हो चुके है और लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी हैं। वार्ड पंच सुखनी बाई ने बताया कि उन्होंने कई बार सरपंच सचिव से समस्या के संबंध में जानकारी दी है लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया।
सी.सी रोड की स्वीकृति हो चुकी है बारिश थम जाये तो मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बहादुर सिंह परस्ते, सरपंच ग्राम पंचायत सैलवार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो