पेट्रोल डीजल के दाम में बढोत्तरी पर भडकी कांग्रेस, दिया ज्ञापन
पेट्रोल पंप पर प्रदर्षन करते कांग्रेसी

डिंडोरी। बेतहाशा पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है और पेट्रोल पंप में प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केन्द्र सरकार में आसीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से निरंकुश, गरीब जन विरोधी साबित हो रही है। लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुओं का मूल्य बढने से महंगाई कमर तोड रही है। हर कदम पर असफल जन विरोधी भाजपा सरकार को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला के निर्देश पर जिला महामंत्री रजनीश राय के नेतृत्व में रमेश राजपाल, रीतेश जैन, ब्रजेन्द्र दीक्षित, रूदेश परस्ते, आलोक शर्मा, मुकेश तिवारी, गणेश शर्मा, विजय दाहिया, गणेश सोनवानी, दिनेश बर्मन, रामअवतार सहित अन्य कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।
पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहासा वृद्धि
डिंडोरी। जिले में पेट्रोल और डीजल अभी तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। जिससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो रही है और उनका पूरा बजट बिगड रहा है। डिंडोरी में बुधवार को पेट्रोल 83.63 से 86.61 रूपये तक प्रतिलीटर दाम रहा वहीं डीजल के दाम 72.76 रूपये प्रति लीटर रहे। लगातार बढ रहे दामों ने आम आदमी की कमर तोड दी है। देखा जाये तो अभी तक के सबसे उच्चतम दर पर पेट्रोल डीजल के भाव रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढोत्तरी से वाहनों का किराया अपने आप बढ गया है वहीं स्वयं का वाहन रखने वाले छात्र, काम काजियों को भी इससे परेशानी हो रही है। जिले में सडक मार्ग के अलावा अन्य कोई विकल्प यात्रा का नहीं है जिससे यहां बढी दरों से मुश्किलें हो रही हैं। व्यापारियों के सामने भी बडी समस्या है क्योंकि डीजल पेट्रोल के दाम बढने से माल भाडे में भी वृद्धि हो रही है उन्हें वर्तमान में जो सामग्री प्राप्त हो रही है उसके भाडे के दर में भी बढोत्तरी हो जाने के चलते परेशानी सामने आ रही है। कालेज के छात्र छात्राओं के सामने भी बडी समस्या है उन्हें दाम बढने के चलते जेब खर्च में कटौती करनी पड रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज