scriptमहिला अपराध पर फॉरेसिंक जांच की दी जानकारी | Information given on forensic investigation on female crime | Patrika News

महिला अपराध पर फॉरेसिंक जांच की दी जानकारी

locationडिंडोरीPublished: Dec 17, 2017 12:13:07 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

पुलिस संवेदनशीलता पर दिया प्रशिक्षण

Information given on forensic investigation on female crime

Information given on forensic investigation on female crime

डिंडोरी। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को महिला अपराध की संवेदनशीलता विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना और चौकी प्रभारियों तथा महिला सेल अमले को महिला संबंधी अपराध की विवेचना साक्ष्य के साथ पीडि़त महिला के साथ संजीदगी के साथ व्यवहार करने की जानकारी दी गई। इस दौरान मीडिया के प्रति नरम रवैया अपनाने पर भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडला से आये फॉरेंसिक विशेषज्ञ प्रभाकर शर्मा ने महिला अपराध पर सामाजिक एवं कानून दृष्टिगत पर प्रकाश डालते हुये पीडि़ता की शिकायत पर गंभीरता से त्वरित कार्रवाई को बल दिया। दुराचार के मामलों पर आरोपी के खून नाखून तथा कपड़ों की बरामदगी के विषय में जानकारी देते हुये प्रभाकर ने इन मामलों से जुड़े अनुभव भी साझा किया। आयोजन के दौरान कोतवाली प्रभारी एसएल मरकाम, समनापुर प्रभारी जीएस उईके, शहपुरा प्रभारी अनिल पटेल, मेंहदवानी प्रभारी मनोज त्रिपाठी, शाहपुर प्रभारी बीसी झारिया, गाड़ासरई प्रभारी हरिशंकर तिवारी, करंजिया प्रभारी मुकेश पंद्रो, बजाग प्रभारी कलिराम परते, महिला जेल प्रभारी कस्तूरिया उईके, आरक्षक तारा झिकराम, नानवती मरावी, वविता तेकाम, प्रतिमा पटेल, रविता मरावी, अषोक अहिरवार मौजूद रहे।
भानपुर ने नांदा को आसानी से दी मात
अमरपुर ञ्च पत्रिका. जनपद मुख्यालय के स्व. लोकमन साहू स्टेडियम में चल रहे स्व. अनिल प्रकाश दुबे क्रिकेट कप प्रतियोगिता अब पूरे शबाब पर है। जिसमें शुक्रवार को नांदा बनाम भानपुर के बीच खेले गए मुकाबले में टास जीतकर नांदा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नांदा के कप्तान ने जवाबदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए 22 एवं अंत के 14 रनों की बदौलत टीम ने निधारित 10 ओवरों में मात्र 58 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी भानपुर की शुरुआत अच्छी रही और रनों का पीछा कर रहे टीम के 2 बल्लेबाज आउट होकर पेवेलियन वापस लोट गए। टिंकू यादव के ताबड़तोड़ नाबाद 44 रनों (6छक्को,1 चौके) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के निर्णायक रोशन जायसवाल एवं भगवान सिंह रहे स्कोरर शिवा बर्मन व मैच का आँखों देखा हाल प्रदीप वनवासी और प्रवीण बर्मन द्वारा सुनाया गया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते हुए शकील अहमद, खेमराज कछवाहा, रिषि रजक, देवेन्द्र मालवीय, प्रदीप वनवासी, शाहिद तुर्क ने अन्य खिलाडियों को शुभकामनायें दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो