मलेशिया से लौटे युवा व्यापारी की जांच, बरती जा रही सतर्कता
नियमित होगा स्वास्थ परीक्षण, की जाएगी निगरानी

डिंडोरी. जिला मुख्यालय में भी कोरोना वायरस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वह इसलिए भी की बीते दिनों नगर के एक युवा आटोमोबाइल व्यवसाई कम्पनी की ओर से प्रायोजित टूर पर मलेशिया गए और जब वे वहां से वापस आए तो कोरोना के बढ़ते प्रकोप और सरकार के हर विदेश से आने वाले की खास निगरानी और सतर्कता के चलते उनकी जांच के बाद भी उन्हें निगरानी में कुछ समय रखा जाना था। किन्तु जांच में उन्हें कोरोना वायरस से अप्रभावी पाए जाने पर वे अपनी मेडिकल निगरानी से बचते हुए अपने घर चले आए और फिर उनके वहां से गायब होने के पर प्रशासन को उक्त व्यक्ति की पड़ताल के लिए हलाकान होना पड़ा। ये सारा कुछ सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ते असर की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे विशेष सतर्कता प्रयासों के चलते किया गया।
नियमित होगा स्वास्थ्य परीक्षण
बताया जाता है कि इस घटना के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ताकीद और सतर्कता के तमाम निर्देशो के बाद इन व्यवसाई को इनके घर से न निकलने देने और नियमित स्वास्थ परीक्षण और जांच किए जाने की व्यवस्थाएं की गई है। उक्त व्यवसाई बिल्कुल स्वस्थ और सामान्य है। पहले भी उनकी जांच में उनके शरीर पर इस वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। किन्तु सरकार द्वारा इसके लिए उठाए जा रहे अति सतर्कता के प्रयासों के चलते इस युवा व्यापारी के स्वास्थ की सतत निगरानी और जांच आदि लगातार जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज