-डॉ. एमएस सागर, सीएमएचओ
पीएफ का पैसा मांगने पर काम से निकाला
डिंडोरी
Published: January 23, 2022 02:01:53 pm
शहडोल. जिला अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के पीएफ कटौती में हेरफेर मामले में अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। कर्मचारी को पीएफ का पैसा मांगने पर अस्पताल के अधीक्षक व कंपनी के सुपरवाइजर के द्वारा काम से निकाल दिया गया था जिसकी शिकायत कर्मचारी ने अधिकारियों से लेकर प्रधानमंत्री व सीएम हेल्पलाइन में की थी। शिकायत पर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है जिसमें ठेका कर्मचारी सुनील गुप्ता के द्वारा की गई शिकायत की जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
यह था मामला
जिला अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी सुनील गुप्ता को 2017 से सपोर्ट स्टॉफ वार्ड बॉय के पद पर रखा गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहा गया था कि ठेका कर्मचारियों का पीएफ का पैसा कटेगा जो अकाउंट पर आयेगा। सुनील के द्वारा जब पीएफ का पैसा अधीक्षक व सुपरवाइजर से मांगा गया तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर कर्मचारी के द्वारा प्रबंधन के अलावा कलेक्टर व सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज करा दी जिससे नाराज स्टीवर्ड व सुपरवाइजर ने काम से बाहर कर दिया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटाओ तब काम पर आना कहते हुए काम से बाहर कर दिया गया था।
इनका कहना है
इस संबंध में कर्मचारी ने अधिकारियों के समक्ष शिकायत की है। मामले को लेकर सिविल सर्जन से जांच रिपोर्ट मांगी है। यदि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. एमएस सागर, सीएमएचओ
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें