डिंडोरीPublished: Dec 25, 2021 12:42:20 pm
shubham singh
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
डिंडोरी. कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है, इससे बचाव के लिए हमेशा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जिला चिकित्सालय में कोविड प्रबंधन इकाई का गठन किया जाएगा। कोविड प्रबंधन इकाई में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार एवं सहायता में मरीजों को मदद मिलेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री एमपीईव्ही, सिविल सर्जन डॉ अजयराज सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटर और आईसोलेशन वार्ड में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा में आक्सीजन प्लांट, सिलेण्डर और दवाईयों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए नियमित रूप से कोरोना टेस्ट कराने को कहा। कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर उन्हें क्वारंटाइन कर उनका उपचार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में दवाईयों की उपलब्धता एवं कोरोना किट के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दवाईयां एवं कोरोना किट की पर्याप्त उपलब्धता है। इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए। पुराने मार्ग को बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। नगर पंचायत को कोरोना संक्रमण से बचाव के संदेश और नारों का प्रचार-प्रसार करने को कहा। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में जबलपुर के अच्छे अस्पतालों के नाम व पता का डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिससे जबलपुर रैफर होने वाले मरीज अपनी सुविधा अनुसार अस्पतालों का चयन कर सकें। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय डिंडोरी का निरीक्षण भी किया। साथ ही समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।