scriptपिछले एक साल से योजना का लाभ पाने पंचायत के चक्कर काट रही लाड़ली बहना | Ladli Bahana has been making rounds of Panchayat for the last one year to get the benefits of the scheme | Patrika News
डिंडोरी

पिछले एक साल से योजना का लाभ पाने पंचायत के चक्कर काट रही लाड़ली बहना

अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यानडिंडौरी. मेंहदवानी जनपद के ग्राम पंचायत भानपुर में कई महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। योजना के लिए खुद को पात्र होने का दावा करती महिलाओं ने बताया कि वह योजना का लाभ लेने के लिए वे पिछले एक साल […]

डिंडोरीSep 11, 2024 / 12:13 pm

Prateek Kohre

अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
डिंडौरी. मेंहदवानी जनपद के ग्राम पंचायत भानपुर में कई महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। योजना के लिए खुद को पात्र होने का दावा करती महिलाओं ने बताया कि वह योजना का लाभ लेने के लिए वे पिछले एक साल से ग्राम पंचायत का चक्कर काट रही हैं। महिलाओं ने ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पर योजना समेत अन्य शासकीय योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किए जाने की शिकायत अधिकारियोंं से की है। महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई तो दूर जिम्मेदारों ने मामले की जांच कराना तक उचित नहीं समझा है। प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना जैसी महत्वाकांछी योजना चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिले के भानपुर में पंचायत की लापरवाही के चलते कई महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हैं। भानपुर में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। योजना से वंचित रह गई महिलाओं का कहना है कि जब योजना शुरू हुई थी उस वक्तग्राम पंचायत में उनसे आवेदन लिया गया था। जिसके लिए दस्तावेज भी जमा कराया गया था। लेकिन करीब एक साल बीतने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर ने कहा की जानकारी आई है। जांच कराई जाएगी।

Hindi News / Dindori / पिछले एक साल से योजना का लाभ पाने पंचायत के चक्कर काट रही लाड़ली बहना

ट्रेंडिंग वीडियो