scriptगांजा की खेप ले जाते दो युवक धराये | Let the two young men carry the garage. | Patrika News

गांजा की खेप ले जाते दो युवक धराये

locationडिंडोरीPublished: May 09, 2019 10:05:20 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

नाकाबंदी कर बिना नंबर की बाइक में दो लोगों को पकड़ा

Let the two young men carry the garage.

Let the two young men carry the garage.

गाड़ासरई। जिले में कार्रवाई के बाद भी गांजा तस्करों पर लगाम नही लग पा रही है और आए दिन गांजा तस्कर अपने इस काम को अंजाम दे रहे है। गुरूवार को थाना प्रभारी थाना गाडासरई अखलेश दाहिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अमरकंटक की तरफ से एक बिना नंबर की मोटर सायकिल होण्डा साईन में दो लडके एक थैले में मादक पदार्थ गांजा लेकर डिंडोरी की तरफ जा रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी गाडासरई हमराह स्टॉफ के साथ सागर टोला तिराहा के पहले ग्राम बरगांव में नाकाबंदी कर बिना नंबर की मोटर सायकिल में दो लोगों को पकड़ा। जिनके पास रखे थैले को खुलवाकर देखा तो उसमें दो पैकिट प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ गांजा मिला। पकड़े गए आरोपी मंगरू लाल यादव पिता मिटटू यादव 29 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर माल एव राजेश यादव पिता मूलचंद यादव 22 साल निवासी ग्राम गोरखपुर माल थाना डिंडोरी के कब्जे से 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 1 लाख रुपए एवं दो मोबाइल फोन कीमत लगभग 12 हजार रुपए, नगद 10 हजार 200 रू. और मोटर सायकल होण्डा साईन कीमती 70 हजार रुपए जब्तकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रमा आर्मों, उनि अखलेश दाहिया, सउनि. मुकेश बैरागी, सतोष उइके, प्रआर जुबेर अली , धर्मेन्द्र महोबिया, पप्पू सिंह श्याम, परसराम धनंजय, आर. आदित्य शुक्ला, संदीप साहू, प्रभाकर सिहं, ज्ञान सिहं रामनंदन सनोडिया, दीपक उइके की मुख्य भूमिका रहीं उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।
सट्टा पर्ची लिखते युवक धराया
डिंडोरी। नगर के पुरानी डिंडोरी गायत्री मंदिर के नजदीक सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की दोपहर 2 बजे दबिश देकर भूपेन्द्र परमार नामक युवक को सट्टा पट्टी लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 220 रूपया नगद बरामद कर कार्रवाई की गई है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद नगर में सटोरियों के हौसले बुलंद हैं और वह सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं हालंाकि पकडे गये सटोरियों के अलावा अन्य बडे सटोरिये भी सक्रिय हैं जो काफी सावधानी से संचार तकनीक का इस्तेमाल कर अवैध धंधा संचालित कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो