scriptजिंदगी दांव पर लगाकर पार कर रहे उफनाती नदी | Lives are crossed by at stake Ufnati River | Patrika News

जिंदगी दांव पर लगाकर पार कर रहे उफनाती नदी

locationडिंडोरीPublished: Aug 14, 2020 06:35:34 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर

Lives are crossed by at stake Ufnati River

Lives are crossed by at stake Ufnati River

डिंडोरी. जिले में बीते दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। वहीं पुल पुलिया भी इसकी चपेट में आ गए है। डिंडोरी-मण्डला मार्ग स्थित किसलपुरी से नजदीक बने खरमेर नदी पर बना पुल देर शाम डूब गया। पुल डूबने के बाद भी वाहनों का आवागमन जारी रहा जो किसी बड़ी दुर्घटना निमंत्रण दे रहा है। यह नजारा अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम किसलपुरी से नजदीक बने पुल का है जो डिंडोरी मंडला मार्ग पर खरमेर नदी पर बना है। डिंडोरी सहित पहाड़ी इलाको में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से खरमेर नदी उफान पर है। पुल पूरी तरह से डूब चुका है। बावजूद इसके बडे चार पहिया तूफान वाहन पुल पार कर रहे थे। यहां तक एक वाहन अनियंत्रित हो गया था गनीमत थी कि चालक ने नियंत्रण कर लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बारिश के दिनों में अकसर यह देखा जा रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। हालांकि ऐसी जगहों पर हादसों को टालने के लिए प्रशासन को मुस्तैद रहना चाहिए, पर प्रशासनिक अमला ऐसा नहीं कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो