scriptकांग्रेस नेताओं ने संभागीय प्रभारी के सामने की टिकट की दावेदारी | Loksabha chunav : cogress leader submit his biodata for ticket | Patrika News

कांग्रेस नेताओं ने संभागीय प्रभारी के सामने की टिकट की दावेदारी

locationडिंडोरीPublished: Feb 06, 2019 06:34:18 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मंडला संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए कई दावेदार आए सामने

congress

congress

डिंडोरी. आगामी मण्डला लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी कांग्रेस पार्टी में तीव्र गति से प्रारंभ हो चुकी है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को जिला कांग्रेस कमेटी डिण्डोरी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने समूचे जिले में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियां तेज कर दी हैं। जिला कंग्रेस कमेटी डिण्डोरी के तत्वाधान में स्थानीय लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह के बैठक कक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली से नियुक्त अब्दुल हन्नान संभागीय पर्यवेक्षक डिण्डोरी जिला के मुख्य आतिथ्य में वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डिण्डोरी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं नेताओं जन-प्रतिनिधियों से रायसुमारी की गई। बैठक को संबोधित करते हुये अब्दुल हन्नान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक ये न समझें कि हम खुद जीते हैं चुनाव में कांग्रेस की जो भी जीत हुई है संगठन ही सर्वोपरि है कांग्रेस पार्टीै का एक इतिहास रहा है कांग्रेस के नेताओं ने देश को आजाद कराने अपना बलिदान दिया है कांग्रेस की जड़ें मतदान केन्द्रों से लेकर गाँव-गाँव तक हैं आप सब को एकजुट होकर लोकसभा में कांग्रेस के पक्ष में सब मतभेद भुलाकर काम करना है। कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि हजारों की तादाद में जो कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता, जनप्रतिनिधि इस रायशुुमारी बैठक में आये हैं आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं आंगे शुक्ला ने 8 फरवरी को भोपाल के जम्बूरी मैदान में दोपहर 12:30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन पर आयोजित किसान आभार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी से भोपाल पहुंचने की अपील करते हुये डिण्डोरी जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, प्रकोष्ठ, विभागो के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में पहुंचें सांथ ही शुक्ला ने कहा कि डिण्डोरी जिले के समस्त कांग्रेस जनों के भोजन की व्यवस्था प्रभारी मंत्री तरूण भनोट के भोपाल स्थित निवास पर है। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ नन्हें सिंह, गंगा उरैती, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, दिनेश बर्मन, बृजेन्द्र दीक्षित, रजनीश राय, अविनाश गौतम, रूपा उरैती, महेन्द्र ठाकुर, प्रकाश मिश्रा, राजकिशोर गुप्ता, विजय दाहिया उपस्थित रहे। संचालन स्थाई मंत्री दिनेश बर्मन के द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो