मां नर्मदा को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करना होगा
नर्मदा मिशन जबलपुर के द्वारा निकाली जा रही मां नर्मदा सेवा यात्रा

शहपुरा. नर्मदा मिशन जबलपुर के द्वारा मां नर्मदा सेवा यात्रा निकाली जा रही है। जिसका शहपुरा में आगमन हुआ समर्थ भैया जी सरकार के सानिध्य में नर्मदा मिशन मॉ नर्मदा सेवा निकाली जा रही है। समर्थ भैया जी सरकार के द्वारा विगत 16 माह से सत्याग्रह किया जा रहा है एवं अन्न का त्याग कर वे सिर्फ नर्मदा जल पर ही है। नर्मदा सत्याग्रह का मुख्य उददेश्य मॉ नर्मदा का संरक्षण कराना है। शहपुरा नगर आगमन पर नर्मदा सेवा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसमे नगर के नर्मदा भक्तशामिल हुए। भैया जी सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारी पतित पावनी जीवन दायिनी मॉ नर्मदा विलुप्त होने की कगार में है। जिसका मुख्य कारण नर्मदा नदी में बढ रही व्याप्त गंदगी बडे बडे गंदे नालो का अमृत तुल्य जल में मिलना एवं नर्मदा क्षेत्रो में व्याप्त अतिक्रमण है। विश्व के एकमात्र परिक्रमा पथ नर्मदा परिक्रमा पथ को नशा मुक्त होना चाहिये इसके लिये सबसे पहले तो प्रदेश की सरकार को नर्मदा परिक्रमा पथ के सभी शराब ठेके समाप्त करना होगा एवं नर्मदा नदी मे भारी मात्रा में हो रहे रेत के उत्खनन को भी सरकार बंद करे। इस सत्याग्रह के माध्यम से जनजागरण करना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान नर्मदा भक्तो ने शहपुरा के निकटतम कन्हैया संगम मालपुर तट पर हुये अतिक्रमण के दस्तावेज भैया जी सरकार को सौंपे। मालपुर तट में प्राचीन महादेव मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर लगभग 17 एकड भूमि पर लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये नर्मदा भक्तो ने भैया जी सरकार से आग्रह किया की वे इस विषय पर प्रदेश सरकार से बात करे। कार्यक्रम में मॉ नर्मदा पूर्णिमा महाआरती समिति के सदस्य नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये नर्मदा भक्त एवं अन्य सामाजिक संगठनो के लोग शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज