scriptमहंत ने किया आत्मदाह का प्रयास | Mahanta attempted self-immolation | Patrika News

महंत ने किया आत्मदाह का प्रयास

locationडिंडोरीPublished: May 09, 2018 04:59:00 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में मची अफरा-तफरी

Mahanta attempted self-immolation
डिंडोरी. तीन माह से लगातार पानी और बिजली की मांग करते एक महंत उस वक्त आग बबूला हो गए जब मंगलवार को जनसुनवाई में भी उन्हें किसी तरह की सुनवाई होते नहीं दिखी। जनसुनवाई के दौरान खुद को उपेक्षित महसूस कर महंत ने आत्मघाती कदम उठा सबको चौंका दिया और खुद के ऊपर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन आसपास खड़े लोगों ने महंत को पकड़ लिया और महंत रामेश्वर गिरि को आत्मदाह से रोक लिया। अचानक पूरे कलेक्टर कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। महंत ने ऐसा करने के पीछे अपने आवेदनों की सुनवाई न होने का कारण बताया। एसडीएम और कोतवाली का स्टाफ यहां पर पहुंचा और पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले कोतवाली ले गये। जहां उन पर आत्महत्या के प्रयास पर धारा 309 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत सलैया गांव के पास एक महंत जमीन खरीदकर पिछले छह माह से आश्रम बनाकर निवास कर रहे हैं। महंत के अनुसार यहां पर परिक्रमावासियों के रूकने व सदाव्रत की व्यवस्था की जाती है। आश्रम में पानी और बिजली न होने से असुविधा होती है। इसके लिये महंत ने कई बार जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन में आवेदन किया, लेकिन कहीं से भी उम्मीद की किरण नहीं नजर आई और इस बार जनसुनवाई में भी उन्हें मांग पूरी होते न दिखी आवेश में उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि जिस तरह महंत खुद पेट्रोल लेकर यहां पहुंचे थे। उससे यह बात तो तय है कि यह उनकी सोची समझी रणनीति रही है। महंत काफी उत्तेजित होकर अपनी व्यथा बता रहे थे। पुलिस ने महंत को हिरासत में ले उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। डिप्टी कलेक्टर अनिल सोनी ने बताया कि महंत ने आवेदन दिया इसके बाद अचानक उनके द्वारा आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिली, जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली में दे दी गई है। अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराने का महंत का प्रयास उन्हीं के गले की फांस बनता नजर आ रहा है।
—————
ग्रामीणों ने की नहर निर्माण कराने की मांग
डिंडोरी. मंगलवार को शहपुरा विकासखण्ड के धिरवन खुर्द के ग्रामीण जनसुनवाई में उपस्थित होकर सरपंच जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि निर्मित बिलगढ़ा जलाशय से उनके ग्राम को नहर के माध्यम से जोड़ा जाए। गा्रमीणों बतलाया कि ग्राम पंचायत धिरवनखुर्द अंतर्गत 3 गांव धिरवन, धारेगांव एवं महुआ टोला आते है पूर्व में बिलगढ़ा परियोजना अंतर्गत नहर निर्माण हेतु उनके गांव में भी सर्वे कार्य किया गया था और सर्वे के दौरान नहर निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन उनके ग्राम के नजदीक टिकरिया ग्राम तक ही नहर निर्माण का कार्य कराने के बाद बंद कर दिया गया है। सर्वे के दौरान जब यह बताया गया कि उनके गांव तक नहर निर्माण का कार्य कराया जाएगा तो ग्रामीणों मेंं यह उम्मीद जाग गई थी कि नहर के माध्यम से उनकी फ सलों को भी भरपूर सिचाई हेतु पानी मिल पाएगा और अच्छी फ सल पैदा कर सकेगें चूंकी यहां के ग्रामीणों की जीविका कृषि पर निर्भर हैं। इसके साथ ही गांव में पेयजल और निस्तार के लिए पानी की समस्या बनी रहती है। नहर निर्माण के बाद ग्रामीणों को भरपूर पानी मिल पाता लेकिन नहर निर्माण न होने से ग्रामीणों की मुसीबत जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन के माध्यम से नहर निर्माण कराये जाने की मांग की है। निर्माण न होने की दशा में धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो