scriptघने जंगल में सजा माता का दरबार | mata ka darbar in forest | Patrika News

घने जंगल में सजा माता का दरबार

locationडिंडोरीPublished: Apr 13, 2019 08:47:25 pm

Submitted by:

shivmangal singh

बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

dindori

घने जंगल में सजा माता का दरबार

डिंडोरी. शाहपुर के नजदीक आमाचूहा से लगी पहाड़ी की चोटी में इन दिनों माता का दरबार सजा हुआ है। जहां भक्त जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी आकर दर्शन लाभ ले रहे है। बताया गया कि आमाचूहा से दरबार तक पहुुंचने के लिये लगभग 3 किमी लम्बी खड़ी चढाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है। यहां बूढी माई का स्थान है और शारदये व चैत्र नवरात्री में भक्तों का तांता लगा रहता है। खास तौर पर चैत्र नवरात्री में जिन भक्तों की मन्नत पूरी होती है उनके द्वारा जवारे भी बोये जाते है इसके अलावा यहां नौ दिनों तक जस व अन्य धार्मिक आयोजन चलते रहते है। ग्रामीणों की मुताबिक यह स्थान सदियों पुराना है। जहां लोग पहुुंचकर माता से वर मांगते है और मुराद पूरी होने पर यहां चढावा भी चढाते है। बताया गया कि इस स्थान पर कोई मंदिर नही है एक पेड के नीचे बूढी माता का स्थान है और चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं द्वारा झोपडी व तिरपाल के नीचे जवारे बोते है। इस नवरात्र में 52 कलश बोए गये है जहंा मंगल सिंह पण्डा के देख रेख में बालाघाट निवासी सेविका सुनीता धुर्वे नौ दिन से अनवरत सेवा में बैठी हुई है।

अष्टमी पर माता को लगाया अठवाइयों का भोग

dindori
डिंडोरी/शहपुरा. चैत्र नवरात्र पर्व पर डिंडोरी शहपुरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बरगांव, करौदी बाकी, बिछिया, रयपुरा, बजाग, समनापुर सहित अन्य क्षेत्रों में मां की भक्ति मे डूबे भक्त अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में पहुंचें। इस दौरान श्रद्धालु माता रानी को अठवाइयों का भोग लगाया गया। साथ ही हवन पूजन कर कन्याओं को भोज करवाएंगे। शारदा टेकरी शहपुरा मे करीब पांच सौ ज्योति कलश बोए गए हैं। जिनका विर्सजन 15 अपै्रल सोमवार को शाम 4 बजे के बाद किया जावेगा व शहपुरा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्योति कलश का विर्सजन 14 रविवार को किया जाएगा। शहपुरा स्थित मडिया मंदिर,शारदा टेकरी, खेरमाता मंदिर सहित अन्य मंदिरो मे चैत्र नवरात्र पर पौ फटते ही भारी भीड़ जल चढ़ाने पहुंच रही है। जिसका क्रम दोपहर तक लगा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो