scriptमानव मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान का संदेश | Message of voting made by human human chain | Patrika News

मानव मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान का संदेश

locationडिंडोरीPublished: Nov 01, 2018 04:47:08 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मतदान का महत्व बताते अधिकारी व मतदान का संदेश देते छात्र

message-of-voting-made-by-human-human-chain

message-of-voting-made-by-human-human-chain

शहपुरा। एसडीएम शहपुरा अमित सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओंकार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत शहपुरा के समस्त विभाग प्रमुख प्राचार्य एवं हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय वीरांगना स्थानीय रानी दुर्गावती स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सुंदर मानव श्रंखला का निर्माण किया गया। जिसमें डिंडोरी शहपुरा माय वोट माय पावर मतदान 28 नवंबर को करने का संदेश स्कूल गणवेश में उपस्थिति छात्र-छात्राओं शिक्षकों महिला बाल विकास कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला एवं भारत निर्वाचन आयोग के लोगो का सुन्दर निर्माण कर लोकतंत्र का महापर्व मतदान का संदेश दिया। एसडीएम शहपुरा द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी शिक्षक छात्र एवं नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। उसके पश्चात जनपद क्षेत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारियों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, नगर परिषद, जनपद शिक्षा केंद्र शहपुरा के समस्त कर्मचारी अधिकारी नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर 28 नवंबर को मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया। मानव श्रृंखला का अनोखा दृश्य शहपुरा में पहली बार बनाया गया। इसमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा के समस्त बच्चे शिक्षक सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अमित सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओमकार सिंह, तहसीलदार योगेश, पी डी पटेल, सतीश राय, एसडीओ पीएचई, आर एस गुरुदेव, बीआरसी जेपी साहू, संदीप सोनी, पीके श्रीवास्तव, डी.के व्यवहार, बीपी साहू, के.के अग्रवाल, जन शिक्षक अश्वनी कुमार साहू, अमर उलाडी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
महाविद्यालय में मतदातान के लिए किया गया प्रेरित
डिंडोरी। शासकीय नवीन महाविद्यालय करंजिया में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे प्रजांतत्र का आधार मतदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे अजय राय उपस्थित रहे। जिन्होने अपने वक्तव्य मे छात्र छात्राओ को प्रजातंत्र का आधार मतदान के विषय मे जागरूक करते हुऐ। लोकतंत्र की परिभाषा देते हुए कहा कि जनता द्वारा जनता के लिए जनता का शासन आदि का महत्व बताये और सभी छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने ग्रामो मे जा कर हर एक मतदाता को मतदान करने एवं मताधिकार करने मे अधिकारो एंव देश के प्रति कर्तव्यों के बारे मे बताया एवं एक स्वच्छ ईमानदार प्रत्याशी को चुनकर लोकतंत्र की मजबूती मे भागीदार बने।
इस कड़ी मे महाविद्यालय के समाज शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ.राकेश सिंह ने प्रजातंत्र का अर्थ बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र का अर्थ होता है। लोगो का शासन यानि कि भारत के हर एक निवासरत जनता का शासन और प्रजातंत्र का आधार मे प्रकाश डालते हुऐ कहा कि निर्णय लेने या अपना विचार व्यक्त करना भी एक विधि है। इस कार्यक्रम के संरक्षक रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.के सिंह विषय वस्तु पर छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रजातंत्र का आधार मतदान है। मतदाता की सक्रिय भागीदारी से इस देश का लोकतंत्र मजबूत एवं स्थाई रहता है। इस कार्यक्रम का संचालन व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ समिति के द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथियो का आभार डॉ. अदिति पिटानिया, सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एंव छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। इस कडी मतदान के जागरूकता के अभियान मे दस किलो मीटर का दौड मैराथन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो