आखिर मंत्री ने क्या है...
केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समनापुर विकासखंड के नान डिंडौरी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना कार्यक्रम का भूमिपूजन करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने कलेक्टर रत्नाकर झा से बातचीत के दौरान कहा कि ‘गांव में ठेकेदार ने सड़क तो अच्छी बना दी हैं, हेमा मालिनी के गाल जैसी, पानी नहीं है गांव में, पूरे गांव के लोग परेशान हैं। ‘उन्होंने आगे कहा कि ठेकेदार ने रोड तो बना दी लेकिन पाइप लाइन में तोड़-फोड़ कर दी, इसलिए सभी ठेकेदारों की बैठक लेकर निर्देश दीजिए कि सड़क निर्माण के दौरान बिछी हुई पाइप लाइन को नुकसान न पहुचाएं, अगर किसी वजह से पाइप लाइन खराब होती है तो उसका सुधार कार्य करवाएं।
1 अप्रैल से इन 17 हाइवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, देखें लिस्ट
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी ही पार्टी की सांसद का नाम लेकर कह रहे है कि “सड़कें तो बना दीं हेमा मालिनी के गालों जैसी लेकिन पीने का पानी नही हैं“….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 18, 2022
यह तो एक महिला का अपमान है… pic.twitter.com/mvCuQK7vsq
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान देते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी ही पार्टी की सांसद का नाम लेकर कह रहे है कि 'सड़कें तो बना दीं हेमा मालिनी के गालों जैसी लेकिन पीने का पानी नहीं हैं, यह तो एक महिला का अपमान है।
देखें वीडियो- बदइंतजामी का शिकार बोर्ड परीक्षाएं