डिंडोरी

मंत्री ने पकडी गफलत, मंच से लगाई फटकार

जब हितग्राही नही तो समय क्यों बर्बाद किया

डिंडोरीSep 24, 2018 / 05:24 pm

shivmangal singh

Minister gets caught

डिंडोरी। जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली से आमजन परेशान हैं। जिले के चिकित्सालयों में चिकित्सकीय अमले के लापरवाही पूर्ण रवैये के मामले तो आये दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन रविवार को हद तब पार हो गई जब आयुष्मान योजना के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने केबिनेट मंत्री, कलेक्टर, विधायक सभी की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया। दरअसल कार्यक्रम शुरू होने के बाद जब केबिनेट मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करना शुरू किया और आमजन में मौजूद लाभार्थियों से हाथ उठाने को कहा तो इक्का दुक्का हाथ ही उठे। जिस पर मंत्री सहित कलेक्टर भी हैरान हुये इसके बाद मंत्री ने पूछा कि आयोजन में आई उषा आषा कार्यकर्ता हाथ उठायें। जिसके बाद सभा स्थल से लगभग 95 प्रतिशत हाथ उठ गये। मंत्री समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि हैरान हो गये कि जिस आयोजन में लाखों रुपए खर्च किए गये। उसमें हितग्राही ही नहीं आये बल्कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने ही अमले से पूरा पण्डाल भर दिया। मंत्री ने मंच से ही जमकर फटकार लगाई और इस तरह की कार्य प्रणाली पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि इतने सारे लोगों सहित जनप्रतिनिधियों का समय क्यों बर्बाद किया गया। मंच से केबिनेट मंत्री ने कहा कि अब पात्रों को धन के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
सीसी सड़क पर फैल रहा कीचड़, पंचायत की अनदेखी से ग्रामीण परेशान
डिंडोरी। मुख्यालय से महत चार किमी दूर ग्राम पंचायत घानाघाट निवासी गांव के बीच से निकलने वाली सीसी रोड पर अत्याधिक कीचड़ होने के चलते परेशान है। ग्रामीण धनश्याम ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में सीसी रोड का निर्माण करवाया था, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से सीसी सड़क किनारे नाली निर्माण नही करवाया गया। जिसके चलते अब सीसी रोड कीचड़ मार्ग में परिवर्तित हो गया है। मार्ग पर कीचड़ अधिक होने के चलते ग्रामीण आवागमन मार्ग से नही कर पा रहे है। वही ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि को अनेकों बार सूचित किया गया, लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से किनारा करते नजर आते है जिस कारण समस्या जस के तस बनी हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.