script

जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले लोगों की करें निगरानी

locationडिंडोरीPublished: Apr 15, 2021 07:12:36 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

अजाक मंत्री ने ली जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

Monitor people entering the boundaries of the district

Monitor people entering the boundaries of the district

डिंडोरी. प्रदेश शासन की मंत्री मीना सिंह जनजातीय एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखी जाए। दूसरे राज्यध्जिले के सीमावर्ती ग्रामों में विशेष सतर्कता बरती जाए। पटवारी, ग्राम पंचायत संचिव, रोजगार सहायक और कोटवारों को गांव मे आने वाले और बीमार व्यक्तियों की सूचना देने के लिए निर्देशित करें। जिससे इन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। मंत्री मीना सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला क्राईसिंग मैनेजमेंट की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अक्षीक्षक संजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा अंजु अरूण विश्वकर्मा, डॉ सुनील जैन, भाजपा महामंत्री राजेन्द्र पाठक, अशोक अवधिया, जिला व्यापारी संघ के सचिव इंद्रपाल सोनपाली, लक्ष्मी नारायण अवधिया सहित विभागीय अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों को नियमित अंतराल में सेनेटराईज करें, हमेशा मास्क का उपयोग करें। अनावश्यक भीड न लगाएं। जिले में कोरोना से बचाव के लिए को-वैक्सीन टीकाकरण का कार्य प्रांरभ है। जिन व्यक्तियों को को-वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है वे दूसरा टीका जरूर लगवायें। जिले के सभी सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और आक्सीजन सिलेण्डर रखा जाए। जिससे कोरोना वायरस से पीडित व्यक्ति का उपचार करने में कठिनाई न हो।
मंत्री ने जिला मुख्यालय में कोविड.19 कोरोना वायरस के जांच परीक्षण के लिए सेंटर की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक दल डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। कोरोना संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति मिलने पर उसे कोविड केयर सेंटर लाया जाए या फिर होम आईसोलेट किया जाए। आगामी दिनों में विशेष पर्व एवं त्यौहारों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी श्रद्धालु सावधानी बरतें, ज्यादा भीड न लगाई जाए। जिले में रोजगार गारंटी के कार्य बढाए जाए। जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को गांवो में ही रोजगार मिल सके। उन्होंने ग्राम पंचायतों में मेढ बंधान, कूप निर्माण, तालाब निर्माण, पौध रोपण एवं ग्राम पंचायतों के कार्यांे को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के इस अभियान में सभी लोग सहभागी बनें। जरूरतमंद लोगों को सेनेटाईजर और मास्क का वितरण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दें। जनजागरूकता का अभियान चलाएं। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

ट्रेंडिंग वीडियो