scriptमोहर्रम पर अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़ | Muhram | Patrika News

मोहर्रम पर अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

locationडिंडोरीPublished: Sep 22, 2018 04:53:42 pm

Submitted by:

shivmangal singh

फरियाद सुनते बाबा व अर्जुन बाबा के निवास पर बाबा की गद्दी

Muhram

Muhram

डिंडोरी। मोहर्रम की दसवीं तारीख को नर्मदा गंज के अर्जुन बाबा की गद्दी में अकीदतमंदों ने पहुंच अपनी फरियाद सुनाई, नगर की पुरानी गद्दियों में शुमार इस स्थान पर हर साल बड़ी संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचते हैं और अपनी फरियाद सुनाते हैं। अर्जुन बाबा के पुत्र संतू बाबा पर सवारी आती है मोहर्रम के दस दिनों यहां पर बडी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं इसके अलावा नगर की हर सवारी यहां पर पहुंचती है। शाम से फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है साथ ही पूरे समय लंगर व प्रसाद का वितरण किया जाता है। अर्जुन बाबा के पुत्र संतू बाबा पर सवारी आती है मोहर्रम के दस दिनों यहां पर बडी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं इसके अलावा नगर की हर सवारी यहां पर पहुंचती है। शाम से फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है साथ ही पूरे समय लंगर व प्रसाद का वितरण किया जाता है।
यौमे आसूरा पर निकाला ताजिया
कुर्बानी का पर्व मोहर्रम मनाया गया
शहपुरा। मोहर्रम माह की दसवी तारीख को यौमे आषुरा मनाया गया साथ ही नवमी तिथि को कत्ल की रात्रि में पूरे नगर मेें सवारियों ने गश्त किया और बाबाओं द्वारा परेशानियो से जूझ रहे लोगो की मुरादे पूरी की व दुआए दी। मोहर्रम पर्व पर नगर में विशेष चहल पहल देखी गयी। शहनाईयों की मातमी धुनों से पूरा नगर गूंजता रहा। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर मुस्लिम धर्माबलंबियो द्वारा ताजिया निकाला गया और मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करवाया। मुस्लिम धर्माबलबियों द्वारा मोहर्रम का त्यौहार मातम के रूप में मनाया जाता है। मातमी त्यौैहार मोहर्रम की दसवी तारीख के अवसर पर नगर में मुस्लिम धर्मावलंबियो के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान इस्लाम खान, हबीब खान, रफीक खान, ईमतियाज खान, टीपू सुल्तान, सगीर खान, फजल खान, हिदायत खान, समीर खान, हाजी सब्बीर खान, ईस्माईल खान व तमाम लोग मौजूद रहे। मातमी पर्व के मद्देनजर एसडीओपी लोकेश मार्को नगर निरीक्षक केके त्रिपाठी पूरे समय मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो