scriptनलजल योजना ठप: सारसडोली में गहराया जल संकट | Nal Water Scheme Stalled: Deepening Water Crisis in Sarasdoli | Patrika News

नलजल योजना ठप: सारसडोली में गहराया जल संकट

locationडिंडोरीPublished: May 12, 2021 11:16:16 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मशक्कत के बाद पानी की व्यवस्था कर रहे ग्रामीण

Nal Water Scheme Stalled: Deepening Water Crisis in Sarasdoli

Nal Water Scheme Stalled: Deepening Water Crisis in Sarasdoli

मेंहदवानी. जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम पंचायत सारसडोली में प्रतिवर्ष गर्मी के आगमन के साथ ही पेयजल संकट गहरा जाता है। जिस कुंए से नलजल योजना के तहत पानी की आपूर्ति की जाती है उसका जलस्तर घट जाता है। जिससे एक दो दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई की जा रही थी। परन्तु विगत तीन दिनों से मोटर पम्प खराब हो जाने के कारण नलजल योजना ठप हो गया है। सारसडोली के ग्रामीण यहां वहां से कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे पानी की व्यावस्था कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की लापरवाही से पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है क्योंकि ग्राम में पानी की उपलब्धता तो है पर व्यावस्थाएं ठीक नहीं है। जिससे ज्यादातर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाता है जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नलजल योजना के चालु रहते कुछ लोगों द्वारा टुल्लू पम्प लगा लिया जाता है जिससे आगे के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पानी की समस्या का हल कराए जाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो