डिंडोरीPublished: Jul 11, 2023 12:09:20 pm
shubham singh
दूर से लाना पड़ रहा पीने का पानी
डिंडोरी/मेंहदवानी. भर्रा टोला में विगत एक वर्ष से नलजल योजना ठप्प है। जिससे लोगों को पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को दूर-दूर से मशक्कत कर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भर्रा टोला में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाते समय पहले से लगे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पानी की आपूर्ति नहीं किया जा रहा है। पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने पूर्व में खाली बर्तन रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मेंहदवानी शहपुरा सडक़ मार्ग पर जाम कर दिया था। सडक़ जाम के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्या शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कुछ महिलाएं दूसरे घरों से निजी बोर से पीने का पानी लाकर काम चला रही हैं, वहीं कुछ लोग साइकल व मोटर साइकल से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। भर्रा टोला के रहवासियों ने शासन प्रशासन से पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
17 दिनों से अंधेरे में डूबा पिपरिया, चिमनी जलाने मिट्टी तेल भी नहीं
ग्राम पिपरिया में विगत 17 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। बरसात का मौसम होने के कारण जहरीले जीव जन्तुओं का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हालत यह कि लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व मीटर वाचक पिपरिया गांव आया था, जिससे ग्रामवासियों ने लाइन चालू करने की मांग की थी। मीटर वाचक ने लाइन चालू करने के लिए कुछ घरों से 5-5 सौ रुपए बिजली बिल जमा कराने को कहा था। 10 परिवारों ने 5-5 सौ रुपए जमा किए थे। इसके बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी तेल भी नहीं आ रहा है, जिससे चिमनी तक जलाने में समस्या हो रही है। ग्राम पिपरिया में बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण लोगों में नाराजगी व्याप्त है। जिसके कारण ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं।